Elon Musk X Money limited beta access for crypto Payments Coming Soon Details Inside

X (पहले Twitter) अब सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं रह जाएगा। Elon Musk ने कन्फर्म किया है कि उनकी X Money पेमेंट सर्विस जल्द ही ‘बहुत लिमिटेड एक्सेस बीटा’ में शुरू होने जा रही है। यह जानकारी खुद Musk ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए दी, जिसमें उन्होंने लिखा कि जब बात लोगों की बचत की हो, तो बेहद सावधानी जरूरी है। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, X Money एक डिजिटल वॉलेट की तरह काम करेगा। यूजर्स इसमें अपने बैंक अकाउंट्स को लिंक कर सकेंगे और वीजा (Visa) के साथ पार्टनरशिप के चलते, डेबिट कार्ड से फंड जोड़कर सीधे दूसरे यूजर्स को ट्रांसफर भी कर सकेंगे।

@teslaownerssv के एक ट्वीट के जवाब में Elon Musk ने इसके जल्द रिलीज का इशारा दिया। X Money दरअसल Elon Musk के उस विजन का हिस्सा है जिसमें वह X को एक “Everything App” यानी ऑल-इन-वन ऐप बनाना चाहते हैं। इस सर्विस के जरिए यूजर X ऐप के अंदर ही पेमेंट भेजने, रिसीव करने और फंड्स मैनेज करने जैसे काम कर सकेंगे, वो भी किसी अलग ऐप या थर्ड पार्टी के बिना।
 

अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, X Money एक डिजिटल वॉलेट की तरह काम करेगा। यूजर्स इसमें अपने बैंक अकाउंट्स को लिंक कर सकेंगे। कुछ महीनों पहले मस्क ने इसके लिए Visa के साथ पार्टनरशिप की थी। इससे यह साफ होता है कि यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर डेबिट कार्ड से फंड जोड़कर सीधे दूसरे यूजर्स को ट्रांसफर भी कर सकेंगे। Musk की कंपनी X ने अमेरिका के 41 राज्यों में मनी ट्रांसमिशन लाइसेंस भी ले लिए हैं, जिससे यह तय माना जा रहा है कि सर्विस पहले अमेरिका में और फिर इंटरनैशनल लेवल पर लॉन्च होगी।

Elon Musk पहले ही संकेत दे चुके हैं कि X Money भविष्य में सिर्फ बेसिक पेमेंट्स तक सीमित नहीं रहेगा। आगे चलकर इसमें हाई-यील्ड सेविंग्स अकाउंट, लोन और डेबिट कार्ड्स जैसे फाइनेंशियल टूल्स को भी जोड़ा जा सकता है। इसका मकसद Venmo, PayPal और Apple Pay जैसे प्लेयर्स को सीधी टक्कर देना है।

हालांकि, Musk ने ये भी साफ किया है कि शुरुआती स्टेज में X Money को बहुत सीमित यूजर्स के लिए टेस्ट किया जाएगा, ताकि सिक्योरिटी और डेटा प्रोटेक्शन को लेकर कोई भी रिस्क न रहे। यूजर एक्सपीरियंस, फ्रॉड डिटेक्शन और बैकएंड प्रोसेसिंग को बारीकी से ऑब्जर्व किया जाएगा, फिर धीरे-धीरे इसका स्केल बढ़ाया जाएगा।

इस सर्विस का फोकस पूरी तरह फ्रिक्शनलेस ट्रांजेक्शन और ऐप-इंटिग्रेटेड पेमेंट्स पर है। X प्लेटफॉर्म पर आप किसी पोस्ट पर रिएक्ट करने, DMs भेजने और लाइव इवेंट्स देखने के साथ-साथ अब पैसे भी भेज पाएंगे, यही Musk का “सुपर ऐप” का विजन है।

अभी तक X Money की कोई आधिकारिक लॉन्च डेट घोषित नहीं की गई है, लेकिन कंपनी की तैयारी और Musk के बयान को देखते हुए, इसका रोलआउट इसी साल के सेकंड हाफ में शुरू हो सकता है।

Read More at hindi.gadgets360.com