Nitesh Rane angry On Sanjay Raut over his Operation Sindoor failure remark Pakistan Mumbai Maharashtra ann | संजय राउत के ऑपरेशन सिंदूर वाले बयान पर भड़के नितेश राणे, कहा

Nitesh Rane On Sanjay Raut: शिवसेना यूबीटी के सांसद और दिग्गज नेता संजय राउत के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए बयान को लेकर सियासी घमासान मच गया है. महायुति के नेता राउत के इस बयान के बाद उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने भी उद्धव गुट के नेता पर निशाना साधा है.

ऑपरेशन सिंदूर पर संजय राउत द्वारा सवाल उठाने पर नितेश राणे ने कहा, “संजय राउत को बॉर्डर पर ले जाकर खड़ा करना चाहिए और जब गलत जगह पर गोली लगेगी तब उसको पता चलेगा की ऑपरेशन सिंदूर से हमें सफलता मिली है या नहीं. उन्हें बोलने का कोई हक नहीं है. आप कौन होते हो प्रधानमंत्री के काम पर सवाल उठाने वाले? आपको क्या पता है, यह आपका काम नहीं है.”

‘संजय राउत पर हो कार्रवाई’
वहीं संजय राउत द्वारा अमित शाह का इस्तीफा मांगे जाने पर नितेश राणे ने कहा, “यह विफलता कैसे है? हम अभी भी आतंकवादियों के पीछे हैं. कई धाराएं हैं जो संजय राउत को जेल भेज सकती हैं. राउत पूरे देश पर सवाल उठा रहे हैं, उन पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.”

मुंबई में बारिश के बाद बने हालात पर क्या कहा?
वहीं मुंबई में तेज बारिश के बाद हुए जलभराव को लेकर नितेश राणे ने कहा, “यह पहली बार नहीं है जब मुंबई में बारिश हुई है. कई जगहों पर पानी जमा होता है, यह एक भौगोलिक समस्या है. 2005 में 944 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. उद्धव ठाकरे के कार्यकाल में और भी बुरा हाल था. कई लोगों की जान गई, लेकिन उद्धव ठाकरे 5 स्टार होटल में अपना जन्मदिन मना रहे थे. मेट्रो भूमिगत है, पानी जमा होना कोई बड़ी बात नहीं है, हम इसे भी ठीक करेंगे. मुझे इनका भ्रष्टाचार पता है, मुझे बोलने पर मजबूर नहीं किया जाना चाहिए. ये खुद भ्रष्टाचार में खड़े हैं.” 

Read More at www.abplive.com