Netflix, JioHotstar, Zee5 के लिए अलग से नहीं कराना होगा रिचार्ज, Airtel ने लॉन्च किए 3 नए प्लान

Airtel recharge plan
Image Source : FILE
एयरटेल रिचार्ज प्लान

Airtel ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए तीन नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें Netflix, JioHotstar, Zee5 जैसे OTT ऐप्स के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा। टेलीकॉम कंपनी के ये तीनों प्लान बंडल्ड OTT ऐप्स के साथ आते हैं। साथ ही, यूजर्स को इनमें कम्प्लीमेंटरी Airtel Xstram Play का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है, जिसमें 25 से ज्यादा OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है। एयरटेल यूजर्स के ये प्लान कम्प्लीट एंटरटेनमेंट प्लान के तौर पर पेश किए गए हैं।

279 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का यह सस्ता प्लान डेटा पैक के तौर पर पेश किया गया है। इसमें यूजर्स को नेटफ्लिक्स बेसिक ऑल डिवाइस एक्सेस का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा JioHotstar Super प्लान और Zee5 प्रीमियम प्लान का एक्सेस मिलेगा। कंपनी अपने इस प्लान में यूजर्स को 1GB डेटा भी ऑफर कर रही है। साथ ही, Airtel Xstream Play प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है।







रिचार्ज प्लान बेनिफिट्स वैलिडिटी
279 रुपये 1GB डेटा, Netflix Basic, Zee5 प्रीमियम, JioHotstar Super, Airtel Xstream Play Premium 30 दिन
598 रुपये Netflix Basic, Zee5 प्रीमियम, JioHotstar Super, Airtel Xstream Play Premium, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड 5G, डेली 100 SMS 28 दिन
1729 रुपये Netflix Basic, Zee5 प्रीमियम, JioHotstar Super, Airtel Xstream Play Premium, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड 5G, डेली 100 SMS 84 दिन

589 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में भी यूजर्स को नेटफ्लिक्स बेसिक ऑल डिवाइस एक्सेस का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा JioHotstar Super प्लान और Zee5 प्रीमियम प्लान का एक्सेस मिलेगा। साथ ही, Airtel Xstream Play प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। कंपनी का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ मिलता है।

1729 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में भी यूजर्स को नेटफ्लिक्स बेसिक ऑल डिवाइस एक्सेस का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा JioHotstar Super प्लान और Zee5 प्रीमियम प्लान का भी एक्सेस मिलेगा। साथ ही, Airtel Xstream Play प्रीमियम का भी सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। कंपनी का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें –

Read More at www.indiatv.in