Airtel OTT Pack Plans: अगर आप ओटीटी पर फिल्में, वेब सीरीज और लाइव स्पोर्ट्स देखने के शौकीन हैं, तो अब हर ऐप के लिए अलग-अलग रिचार्ज करवाने की झंझट खत्म होने वाली है. Airtel ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक ऐसा शानदार एंटरटेनमेंट प्लान पेश किया है, जिसमें एक ही रिचार्ज में 25 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का मजा लिया जा सकता है. यह नया प्लान 279 रुपये से शुरू होता है और इसमें आपको Netflix, JioCinema (JioHotstar), ZEE5 और Airtel Xstream Play Premium जैसे पॉपुलर ऐप्स की एक्सेस मिलती है.
एक प्लान ढेर सारे फायदे
Airtel का यह नया ओटीटी पैक दो वेरिएंट में आता है। दोनों ही वर्जन की कीमत 279 रुपये है, लेकिन थोड़ा फर्क है.
1. पहला पैक- Airtel Xstream Play ऐप के जरिए मिलने वाला यह पैक सीधा सब्सक्रिप्शन बेस्ड है. यानी आपको Netflix Basic, ZEE5, JioCinema और Airtel Xstream Play Premium का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है. इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है.
2. दूसरा पैक- Airtel Thanks ऐप पर मिलने वाला यह “Content Only” पैक है। इसमें भी आपको वही सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मिलते हैं, लेकिन साथ में 1GB डेटा भी दिया जाता है. हालांकि इसमें कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलती.
जिनको कॉलिंग और डेटा भी चाहिए, उनके लिए भी है हल
अगर आप सिर्फ ओटीटी ही नहीं बल्कि अनलिमिटेड कॉल्स और इंटरनेट भी चाहते हैं, तो Airtel के पास आपके लिए 598 रुपये और 1729 रुपये वाले बंडल पैक भी हैं.
- 598 रुपये वाला पैक- इसमें 28 दिनों के लिए नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, ज़ी5 और एक्सस्ट्रीम प्ले का फुल सब्सक्रिप्शन मिलेगा. साथ ही, अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा (5G सपोर्ट के साथ) भी मिलते हैं.
- 1729 रुपये वाला पैक- इसमें वही सारे फायदे मिलते हैं जो 598 वाले में हैं, बस इसकी वैलिडिटी बढ़कर 84 दिन हो जाती है. यानी एक बार रिचार्ज करिए और पूरे तीन महीने का ओटीटी एंटरटेनमेंट बिना रुकावट के देखिए.
ओटीटी प्रेमियों के लिए बेस्ट डील
Airtel का यह नया प्लान उन लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है जो Netflix, Hotstar, ZEE5 जैसे ऐप्स पर लगातार कुछ नया देखना चाहते हैं. अब हर ऐप का अलग रिचार्ज कराने की झंझट खत्म और सारा मजा एक ही प्लान में.
तो अगर आप भी इस गर्मी में ओटीटी की दुनिया में डूब जाना चाहते हैं, तो Airtel का नया ओटीटी पैक जरूर ट्राय करें. रिचार्ज के लिए Airtel Thanks ऐप या Airtel Xstream Play ऐप पर जाकर कुछ ही मिनटों में एक्टिवेट किया जा सकता है.
Read More at www.abplive.com