ipl 2025 playoffs hardik pandya led mumbai indians worry after see mi horrible records in eliminator match

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल सीजन 18 (2025) की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह के आने से टीम में नई ऊर्जा आ गई. टीम टॉप 2 में जगह बनाने की प्रबल दावेदार थी लेकिन सोमवार को पंजाब किंग्स के हाथों हार के बाद तय हो गया कि अब एमआई को एलिमिनेटर मैच खेलना होगा. मुंबई इंडियंस ने इससे पहले 4 बार एलिमिनेटर मैच खेले हैं, लेकिन इन सभी सीजन में वह फाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी.

पहले आपको आईपीएल के फॉर्मेट के बारे में बताते हैं. 10 टीमों के साथ शुरू हुए इस टूर्नामेंट में प्लेऑफ के लिए वो टीम क्वालीफाई करती है, जो अंक तालिका में टॉप 4 स्थान पर रहे. अब इनमें से जो टॉप 2 की टीमें होती हैं, उन्हें आईपीएल फाइनल में जाने के 2 मौके मिलते हैं. अगर वह पहला मैच (क्वालीफ़ायर 1) हार भी जाए तो दूसरे मैच (क्वालीफ़ायर 2) में खेलती है. टॉप 2 में पंजाब किंग्स अपनी जगह पक्की कर चुकी है.

जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीम को आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए जीत की हैट्रिक लगानी होती है. इन दोनों के बीच एलिमिनेटर मैच होता है, हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाता है और जीतने वाली टीम को क्वालीफ़ायर 2 खेलना होता है. मुंबई इंडियंस के आलावा अभी ये तय नहीं हुआ है कि एलिमिनेटर मैच कौन सी टीम खेलेगी.

मुंबई इंडियंस का एलिमिनेटर मैचों का रिकॉर्ड

हार्दिक की कप्तानी में पहली बार मुंबई इंडियंस आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची है, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम 5 खिताब जीत चुकी है. कुल 10वीं बार है जब मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंची है. 

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 2013 में पहला खिताब जीता था. इसके बाद 2015, 2017, 2019 और 2020 में एमआई ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की. इन सभी 5 सीजन में मुंबई टॉप 2 में रही थी.

पहली बार मुंबई 2010 में फाइनल में पहुंची थी, सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में टीम तब अंक तालिका में पहले नंबर पर रही थी. हालांकि उस सीजन सीएसके ने उन्हें फाइनल में हरा दिया था.

इन सभी सीजन के आलावा टीम 2011, 2012, 2014 और 2023 में भी प्लेऑफ तक पहुंची, लेकिन इनमें अंक तालिका में वह तीसरे या चौथे पायदान पर रही. इन सभी सीजन में टीम खिताब जीतना तो दूर फाइनल तक भी नहीं पहुंची.

  • 2011 में MI ने एलिमिनेटर जीता था लेकिन क्वालीफ़ायर 2 हार गई थी. 
  • 2012 में MI एलिमिनेटर मैच हार गई थी. 
  • 2014 में भी MI एलिमिनेटर मैच में हार गई थी. 
  • 2023 में MI एलिमिनेटर मैच जीत गई थी लेकिन क्वालीफ़ायर 2 हार गई.

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास में कुल 4 बार एलिमिनेटर मैच खेला है, जिनमें से 2 में जीत और 2 में हार मिली है. लेकिन किसी भी सीजन में तीसरे या चौथे नंबर की टीम बनने के बाद वह चैंपियन नहीं बनी.

कब और कहाँ खेला जाएगा एलिमिनेटर मैच

एलिमिनेटर मैच 30 मई को मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के साथ कौन सी टीम खेलेगी, ये LSG बनाम RCB मैच के नतीजे के बाद साफ़ होगा. अगर आरसीबी जीती तो गुजरात एलिमिनेटर खेलेगी, नहीं तो आरसीबी.

IPL 2025 प्लेऑफ के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड

बेवोन जैकब्स, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, चरिथ असलंका, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, नमन धीर, रिचर्ड ग्लीसन, रोबिन मिंज (विकेट कीपर), जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), कृष्णन श्रीजिथ (विकेट कीपर), अल्लाह गजनफर, अर्जुन तेंदुलकर, अश्वनी कुमार, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, लिजाद विलियम्स, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, रीस टोप्ले, सत्यनाराण राजू, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथु.

Read More at www.abplive.com