
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को पत्नी ब्रिगिट मैक्रों थप्पड़ मारते हुए और धकेलते हुए नजर आ रही हैं
पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उस वायरल वीडियो पर सफाई दी है जिसमें उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों उन्हें थप्पड़ मारते हुए और धकेलते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो वियतनाम में विमान से उतरने से पहले का है। वीडियों में साफ नजर आ रहा है कि ब्रिगिट इमैनुएल मैक्रों के चेहरे हाथ मारती हैं और उन्हें धक्का देती हैं। पहले आप वीडियो देखें फिर आगे आपको बताते हैं कि इस पूरे मामले पर फ्रांस के राष्ट्रपति ने क्या कहा है।
देखें वीडियो
हंसी-मजाक कर रहे थे
इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों के वायरल हुए वीडियो पर इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि वो हंसी-मजाक कर रहे थे। हनोई में पत्रकारों से बात करते हुए मैक्रों ने कहा कि ये कोई झगड़ा नहीं था बल्कि हम आपस में मजाक कर रहे थे जैसा अक्सर करते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
‘घटना को बेवजह तूल दिया जा रहा है’
समाचार पत्र ‘ले पेरिसियन’ की वेबसाइट पर एक खबर की हेडलाइन रही, ‘‘थप्पड़ या झगड़ा?’’ वियतनाम में जहाज से उतरते हुए इमैनुएल और ब्रिगिट मैक्रों की तस्वीरों पर लोग खुल कर राय व्यक्त कर रहे हैं। मैक्रों ने बाद में पत्रकारों को बताया ‘‘हम झगड़ रहे थे या कहूं कि मैं अपनी पत्नी के साथ मजाक कर रहा था।’’ उन्होंने कहा कि इस घटना को बेवजह तूल दिया जा रहा है।
‘विवाद नहीं मजाक’
मामला सुर्खियों में आया तो फ्रांस के राष्ट्रपति भवन (एलीसी पैलेस) ने भी सफाई दी। एलीसी पैलेस की ओर से इसे विवाद नहीं बल्कि एक निजी, मजाकिया पल बताया गया। राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘यह वह क्षण था जब राष्ट्रपति और उनकी पत्नी दौरे की शुरुआत से पहले मजाक कर रहे थे, यह करीबी और मस्ती भरा पल था।’ (एपी)
यह भी पढ़ें:
जानें पुतिन ने किसके लिए कहा ‘सिर्फ मूर्ख ही करते हैं समझौता, नहीं बिछाऊंगा Red Carpet’
मोहम्मद यूनुस के बदले सुर, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को लेकर दिया बड़ा बयान; जानें कहा क्या
Latest World News
Read More at www.indiatv.in