Stock Market Live Updates: सेंसेक्स 816 अंक टूटा, निफ्टी 24750 के नीचे, भारत डायनेमिक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा – live stock market today may 27 updates bse nse sensex nifty latest news bayer cropscience pg electroplast aurobindo pharma indigo share price

MAY 27, 2025 10:48 AM IST

Stock Market Live Updates: असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट के ऋषिकेश येदवे की बाजार पर राय

असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट के एवीपी तकनीकी और डेरिवेटिव्स रिसर्च ऋषिकेश येदवे का कहा है कि तकनीकी रूप से, निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाई, जो मजबूती का संकेत है। हालांकि, इंडेक्स अभी भी 25,000 के मनोवैज्ञानिक रेजिस्टेंस के पास है। 25,000 से ऊपर जाने पर निफ्टी शॉर्ट टर्म में 25,200-25,250 की ओर बढ़ सकता है। नीचे की ओर, 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (21-डीईएमए) सपोर्ट 24,530 के पास स्थित है। जब तक इंडेक्स इस स्तर से ऊपर रहता है, तब तक गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाई जानी चाहिए।”

Read More at hindi.moneycontrol.com