वॉलपेपर में ग्लास जैसे एस्थेटिक्स के साथ एक एब्स्ट्रेक्ट स्टाइल दिया गया है। प्रत्येक डिजाइन दो वर्जन एक लाइट और एक डार्क शामिल है, जिससे विजुअल वेरिएशन के साथ 20 यूनिक पैटर्न होते हैं। अब तक शेयर हुई फोटो कंप्रेस्ड हैं, लेकिन सोर्स लिंक के जरिए फुल रेजॉल्यूशन वर्जन उपलब्ध हैं। इससे पहले मिस्टिक लीक्स ने Pixel 10 सीरीज के कलर ऑप्शन के बारे में भी जानकारी शेयर की थी। Pixel 10 ओब्सीडियन (ब्लैक), ब्लू, आइरिस (पर्पल) और लिमोनसेलो (येल्लो) में आएगा। लिमोनसेलो कलर इटैलियन लेमन लिकर पर बेस्ड है। वहीं Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL ओब्सीडियन, स्टर्लिंग (ग्रे), पोर्सिलेन (व्हाइट) और ग्रीन में उपलब्ध होंगे।
Google Pixel 10 सीरीज में चार फोन Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल हैं। इन सभी को इस साल के आखिर में एक साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। Google ने अभी तक इवेंट की तारीख का खुलासा नहीं किया है। Pixel 9 की घोषणा अगस्त में की गई थी, जबकि Pixel 8 अक्टूबर में पेश हुआ था।
Google Pixel 10 सीरीज का प्रोसेसर
Google Pixel 10 सीरीज में नई Tensor G5 चिप मिलेगी जो कि TSMC द्वारा बनाई गई पहली Tensor चिप है, जो इसकी 3nm N3E प्रोसेस का उपयोग करती है। चिप में एक Cortex-X4 कोर, 5 Cortex-A725 कोर और 2 Cortex-A520 कोर हैं। इसमें ऑन-डिवाइस AI के लिए Google का कस्टम TPU शामिल है। यह TSMC की InFO-POP पैकेजिंग का भी उपयोग करता है और Samsung के जरिए बनाए गए पार्ट्स को मीडियाटेक, वेरिसिलिकॉन, चिप्स एंड मीडिया और Google के अपने ISP के कंपोनेंट से बदलता है। यह बदलाव Google को हार्डवेयर पर ज्यादा कंट्रोल प्रदान करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com