Stock In News: SEBI ने NSE और BSE को 15 जून तक डेरिवेटिव्स एक्सपायरी के लिए दिन तय करने को कहा है. संभावना है कि NSE गुरुवार और BSE मंगलवार को एक्सपायरी रखे. इससे BSE को अधिक फायदा हो सकता है क्योंकि उसे अब स्वतंत्र पहचान मिलेगी और प्रतियोगिता से राहत मिलेगी. Indigo में प्रमोटर 10% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं. ऐसे में सप्लाई प्रेशर बढ़ सकता है, जिससे शॉर्ट टर्म में निवेश से बचना चाहिए. हालांकि, जिन निवेशकों ने पहले से निवेश किया है, वे बने रहें क्योंकि 27 जून से यह शेयर F&O सेगमेंट में शामिल होगा.
ये स्टॉक्स रहेंगे फोकस में
BSE in Focus
F&O एक्सपायरी पर SEBI का स्टॉक एक्सजेंज को निर्देश
मंगलवार या गुरुवार में से एक दिन चुनना होगा
15 जून तक जानकारी देनी होगी
NSE ने को-लोकेशन केस सेटलमेंट के लिए SEBI को Rs. 1,000 Cr का ऑफर दिया है.
IPO को रिवाइव करने के लिए दिया ऑफर
IndiGo (Bloomberg)
IndiGo में आज 6831 करोड़ की ब्लॉक डील संभव
प्रमोटर राकेश गंगवाल बेचेंगे 3.4% हिस्सेदारी
फ्लोर प्राइस Rs. 5175/Sh तय (4.5% डिस्काउंट तो CMP)
PG Electroplast (Reports)
आज 1,177 करोड़ की ब्लॉक डील संभव
प्रमोटर 5.62% हिस्सा बेच सकते हैं
फ्लोर प्राइस Rs. 740/Sh (3.5% डिस्काउंट)
further stake सेल के लिए 180 दिनों का lockin होगा
Olectra Greentech
Maharashtra Transport Minister Pratap Sarnaik ने X हैंडल पे tweet किया
MSRTC ने कैंसिल किया Olectra Green के साथ 5150 leased बस का आर्डर bus ka order
May 22 के अंदर 1000 buses सप्लाई करने का रिवाइज्ड सचेडूले दिया गया था
अभी तक एक भी बस कंपनी ने सप्लाई नहीं किया
2023 में कंपनी और Evey Trans की JV को मिला था MSRTC से 10,000cr की LOI
उसके 24 महीनो के अंदर बसेस डिलीवर करने की बात थी
Sagility India
प्रोमोटर Sagility B.V. OFS के जरिए बेचेगा हिस्सा
Oversubscription Option मिलाकर कुल 15.02% हिस्सा बेचेगा
OFS के लिए फ्लोर प्राइस `38/शेयर तय (12.8% डिस्काउंट)
आज नॉन रिटेल के लिए खुलेगा
कल रिटेल के लिए खुलेगा
प्रमोटर की कंपनी में कुल 82.39% हिस्सेदारी
360 One Wam/Amber Ent/KFIn Tech/PG Electroplast
जुलाई सीरीज से F&O में शामिल होंगे
Leather Stocks in Focus
DGFT Enhances Ease of Doing Business for Leather Exporters
Exports of Finished and Tanned Leather Allowed from All Ports
CLRI Testing and Certification Requirement Removed
Afcons Infra
Afcons Infra की JV के पक्ष में आर्बिट्रेशन ऑफिस ने सुनाया फैसला
Kolkata Metro Rail Corporation को Transtonnelstroy Afcons JV को 232cr का पेमेंट करना पड़ेगा
90 दिनों के अंदर करना होगा पेमेंट वरना 11% का इंटरेस्ट लगेगा
Note: The claims mainly come from project delays in East West Metro Project in Kolkata and the resulting additional expenses incurred due to extended project timelines
Samvardhna Motherson
29 मई को बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ बोनस शेयर पर विचार
SJVN
29 मई को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Securitization of Assets के जरिए फंड जुटाने पर विचार
Delta Corp
कंपनी में HDFC Mutual Fund ने 2.02% हिस्सा घटाया
हिस्सा 9.20% से घटकर 7.18% हुआ
23 मई को ओपन मार्केट के जरिए हिस्सा घटाया
BSE SENSEX Next 30 Reconstitution (Effective from opening of 23rd June, Monday)
Stocks added: Nestle India, Max Healthcare Institute, Divi’s Lab, Indian Hotels, Indusind Bank
Stocks dropped: Avenue Supermarts, BPCL, Hero Motorcorp, TRENT, Bharat Electronics
Bulk/Block Deal
Tourism Finance Corp
Buyer
Public shareholder Aditya Kumar Halwasiya bought 10 lakh shares (1.08%) at price 214/shares
Stake increased from 15% to 16.3%
Deal Size: 21cr
Read More at www.zeebiz.com