changing climate threat of fungus heavy risk for health

Fugus Infection Risk: जलवायु परिवर्तन की मार अब केवल बर्फ के पिघलने, सूखे या बाढ़ तक सीमित नहीं रही. अब यह खतरा एक ऐसे  दुश्मन को जन्म दे रहा है जो इंसान के शरीर को “अंदर से खा” सकता है. वैज्ञानिकों की रिपोर्ट ने दुनियाभर में हलचल मचा दी है, बढ़ते तापमान के कारण एक बेहद खतरनाक फंगस, Aspergillus (एस्परजिलस), महामारी का रूप ले सकता है. यह फंगस केवल हवा के जरिए शरीर में प्रवेश करता है और फेफड़ों से लेकर मस्तिष्क तक को संक्रमित कर देता है. आइए समझते हैं कि ये फंगस क्या है, कैसे फैलता है और इसके खतरनाक लक्षण क्या हैं.

Aspergillus फंगस आखिर है क्या?

फंगस कई प्रकार के होते हैं, लेकिन Aspergillus एक ऐसा फंगस है जो सदियों से हमारे आसपास के वातावरण में मौजूद रहा है. यह मिट्टी, हवा और सड़े-गले पौधों में उगता है. यह प्राकृतिक रूप से मृत जैविक पदार्थों को तोड़ने में सहायक होता है. 

ये भी पढ़े- कोरोना होने पर सिर्फ DOLO खाना कितना सही? जान लीजिए क्या है सही इलाज

किन लोगों में सबसे ज्यादा खतरा?

जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, जैसे कैंसर के मरीज या फिर शरीर में गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति, उन्हें इस फंगस से सबसे ज्यादा खतरा होता है. स्वस्थ लोगों में इसका प्रभाव कम हो सकता है, क्योंकि उनकी इम्यूनिटी इसे साफ कर देती है. 

वैज्ञानिकों की चेतावनी

जानकारी के मुताबिक, मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने भविष्य की एक भयावह तस्वीर दिखाई है. यानी वैज्ञानिकों का कहना है कि, ग्लोबल वॉर्मिंग इसी तरह बढ़ती रही तो साल 2100 तक ये फंगस 77.5% तक फैल जाएगा. यहां तक कि यह नॉर्थ पोल तक पहुंच सकता है.  

कैसे फैलता है ये फंगस?

Aspergillus हवा में छोड़ता है, जिन्हें हम रोजाना सांस के साथ अंदर लेते हैं. अधिकांश मामलों में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली इन्हें खत्म कर देती है. लेकिन यदि शरीर इन्हें साफ नहीं कर पाया, तो यह फंगस शरीर के अंदर बढ़ने लगता है और अंगों को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाता है. 

ग्लोबल वॉर्मिंग सिर्फ पृथ्वी के लिए नहीं, बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा बनती जा रही है. Aspergillus जैसा खतरनाक फंगस जल्द से लोगों तक पहुंचकर दिक्कत दे सकता है. इसके लिए जागरूकता और सही समय पर इलाज जरूरी है. 

ये भी पढ़ें: सब्जी मार्केट या फिर मेट्रो में भी फैल सकता है कोरोना, जानलेवा हो सकती है ये लापरवाही

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com