बाजार में मुनाफावसूली का मूड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, साएंट, भारत डायनेमिक्स और टीडी पावर में कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा – profit booking mood in the market hindustan aeronautics cyient bharat dynamics td power will give more profit in less time

Top 4 Intraday Stocks: निफ्टी आज फिर 25000 के स्तरों पर अटका। निफ्टी में मुनाफावसूली हावी हुई। निफ्टी करीब 270 प्वाइंट नीचे खिसक गया। IT और बैंक शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया। हालांकि मिडकैप-स्मॉलकैप संभलने की कोशिश में दिखाई दिये। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने साएंट पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिवांगी सरडा ने चार्ट के चमत्कार के लिए भारत डायनैमिक्स पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने टीडी पावर पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Hindustan Aeronautics

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Hindustan Aeronautics के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 5100 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 264 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 350 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 224 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Cyient Future

Axis Securities के राजेश पालवीय ने Cyient में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Cyient में 1362 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1390 से 1405 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1340 रुपये पर लगाएं।

Stocks on Broker’s Radar: एबी फैशन एंड रिटेल, फ्यूजन फाइनेंस, नजारा टेक्नोलॉजीज, ब्रेनबीज के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Bharat Dynamics

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने Bharat Dynamics पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bharat Dynamics में 1986 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2050 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1940 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – TD Power

SBI Securities के सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से TD Power का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि TD Power के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 479 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 550 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Read More at hindi.moneycontrol.com