गहरी और काली झाइयां हो जाएंगी साफ, दाग-धब्बे भी हो जाएंगे गायब, सिर्फ कर लें ये आसान से उपाय

झाइयां दूर करने के उपाय
Image Source : FREEPIK
झाइयां दूर करने के उपाय

चेहरे पर झाइयां आने से काले धब्बे नजर आने लगते हैं। पैची स्किन देखने में खराब लगती है और सबसे बड़ी बात कि कितना भी मेकअप कर लो पिगमेंटेशन छुपता नहीं है। धूर और गर्मियों में झाइयां और बढ़ जाती हैं। आज हम आपको झाइयां हटाने के लिए कुछ असरदार घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे आपके चेहरे पर आई गहरी और काली झाइयां दूर हो जाएंगी। आपकी स्किन पर होने वाली खुजली कम होगी और स्किन के पोर्स भी सिकुड़ने लगेंगे। जानिए झाइयों के लिए सबसे असरदार घरेलू उपाय क्या हैं?

झाइयों के लिए असरदार घरेलू उपाय

दही और मुलेठी- सबसे पहले गाढ़ा दही लें और उसे अच्छी तरह से फेंट लें। अब दही में आधा चम्मच मुलेठी पाउडर को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। दही को पूरे फेस पर और जहां-जहां झाइयां हो रही है वहां अच्छी तरह से लेप की तरह लगा लें। अब आधा घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद हाथ से मलते हुए चेहरे को साफ करें और नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें। इस दौरान किसी फेसवॉश का इस्तेमाल न करें। 

चावल, आलू और टमाटर- चावल लें और आधा आलू, आधा टमाटर और आधी चुकंदर काट लें। अब एक पतीले में सारी चीजों को अच्छी तरह गलने तक पका लें। अब एक मलमल का कपड़ा लें और उसमें इस मिक्सचर को डालकर पोटली बना लें। अब एक कटोरी में 2 चम्मच गुनगुना दूध लें और पोटली को दूध में डिप करते हुए पूरी फेस पर अच्छी तरह से रब करें। ध्यान रखें दूध और जो मिक्सचर तैयार किया है वो गुनगुना होना चाहिए। इसे 5-6 बार अच्छी तरह से पूरे फेस पर लगाएं।

तुलसी का पानी- 50 ml पानी और 20 तुलसी के पत्ते लेकर ग्राइंड कर लें। अब इस पानी को रातभर के लिए रख दें और सुबह छान लें। तुलसी के पानी को छानकर कांच के बर्तन में इस पानी को स्टोर कर लें। अब सोने से पहले तुलसी के इस पानी को पूरे चेहरे पर लगा लें। इससे आपको झाइयों में फायदा मिलेगा और खुजली की समस्या भी दूर होगी।  

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in