लिवरपूल में विक्ट्री परेड के दौरान कार ने फैन्स को कुचला, 47 घायल, युवक अरेस्ट

ब्रिटेन के लिवरपूल में सोमवार को एक आदमी ने कार से कई फुटबाल फैन्स को कुचल दिया। हादसे में 47 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 27 हॉस्पिटल भर्ती है जबकि 20 लोगों का हादसे वाली जगह पर ही इलाज किया गया। ये फैन्स लिवरपूल फुटबॉल क्लब की प्रीमियर लीग में जीत पर विक्ट्री परेड निकाल रहे थें लोकल पुलिस के अनुसार सोमवार शाम को स्थानीय समयानुसार करीब 6 बजे वाटर स्ट्रीट पर एक कार से कई फैन्स को टक्कर मारी। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस परेड में करीब 10 लाख लोग शामिल हुए थे।

पुलिस ने क्या कहा?

मामले में स्थानीय पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि आरोपी लिवरपूल का ही रहने वाला है। पुलिस ने लोगों से घटना के बारे में अफवाह फैलाने से बचने को कहा है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर घटना के फोटोज और वीडियो शेयर करने से बचने को कहा है।

—विज्ञापन—

पीएम कीर स्टार्मर ने दी ये प्रतिक्रिया

ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने घटना पर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लिवरपूल की तस्वीरें शर्मनाक हैं। मेरी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पुलिस को जांच के लिए समय दिया जाएं। वहीं लिवरपूल रिवरसाइड की सांसद किम जॉनसन ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हादसे का शिकार हुए लोग सुरक्षित होंगे और जल्द ही परिवार के पास पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ेंः कौन हैं ब्रिजिट? फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को जड़ा थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल

—विज्ञापन—

घटना को लेकर लिवरपूल क्लब के प्रवक्ता का बयान भी सामने आया है। हम पुलिस के संपर्क में हैं। आज शाम को ट्रॉफी परेड के दौरान हुई घटना के बारे में हमें जानकारी पुलिस की ओर से मिल रही है। हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ है जो विक्ट्री परेड के दौरान घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः ‘अमेरिका से वापस जाओ अफगानिस्तान के लोग’, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का एक और बड़ा फैसला

Read More at hindi.news24online.com