Olectra Greentech Shares: इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में आज तेज हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर प्रताप शरणाइक (Pratap Sarnaik) ने अधिकारियों को इसके टेंडर ऑर्डर को रद्द करने का आदेश दिया है। उन्होंने यह निर्देश डिलीवरी के टाइमलाइन से चूकने के चलते दिया है। शेयरों की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 26 मई को बीएसई पर यह 4.15 फीसदी की तेजी के साथ 1345.35 रुपये के भाव (Olectra Greentech Share Price) पर बंद हुआ था।
किस ऑर्डर को रद्द करने का निर्देश?
महाराष्ट्र सरकार के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व नाम Twitter) पर लिखा है कि 5150 लीज्ड बस की सप्लाई में कंपनी सक्रियता नहीं दिखा रही है तो उन्होंने अधिकारियों को एग्रीमेंट को रद्द करने को कहा है। हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में कंपनी का नाम नहीं लिया है। यह फैसला सोमवार की शाम को महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (MSRTC) के मुख्यालय में हुई बैठक में लिया गया। मंत्री ने आगे लिखा है कि कंपनी को 22 मई तक फिर समय दिया गया कि वह 1 हजार बस सप्लाई करे लेकिन एक भी बस नहीं मिली जिससे आगे बसों की सप्लाई को लेकर संदेह हो गया है। ऐसे में कंपनी के साथ टेंडर एग्रीमेंट कैंसल करने का फैसला किया गया है। हालांकि ध्यान दें कि अभी कंपनी ने ऑर्डर के कैंसल होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।
कंपनी ने 7 जुलाई 2023 को ऐलान किया था कि ओलेक्ट्रा और Evey Trans Pvt. Ltd. को एमएसआरटीसी से 5150 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर करीब 10,000 करोड़ रुपये का था और कॉन्ट्रैक्ट पीरियड 12 वर्षों का है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत Evey को ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक से बस लेकर 24 महीने में यानी जुलाई 2025 तक एमएसआरटीसी को डिलीवर करना था और ओलेक्ट्रा को पूरे कॉन्ट्रैक्ट पीरियड में मेंटेनेंस की सर्विस देनी थी। जब इस ऑर्डर का ऐलान हुआ था तो शेयर 20 फीसदी उछल गए थे। जुलाई 2023 से फरवरी 2024 के बीच ओलेक्ट्रा के शेयर दोगुने से अधिक बढ़ गए थे और 2200 रुपए के ऊपर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।
कैसी है Olectra Greentech की सेहत
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने सोमवार को मार्च 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे पेश किए। इसमें कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 58 फीसदी बढ़ा तो नेट प्रॉफिट डबल हो गया। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 70 फीसदी बढ़ा तो मार्जिन 1 पर्सेंटेज प्वाइंट उछल गया। अब शेयरों की बात करें तो ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर पिछले साल 9 जुलाई 2024 को 1960.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से 9 महीने में यह 50.32 फीसदी फिसलकर पिछले महीने 7 अप्रैल 2025 को 973.65 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 38 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 31 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com