कुवैत में पाकिस्तान पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, बोले- भारत के मुसलमान पाकिस्तान से ज्यादा ईमानदार

Asaduddin Owaisi lashed out at Pakistan in Kuwait said Muslims of India are more honest than those o
Image Source : ANI
कुवैत में पाकिस्तान पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी

भारत सरकार द्वारा कई डेलीगेशनों को विदेश के दौरे पर भेजा गया है। इस दौरान कुवैत पहुंचे भारत के डेलीगेशन, जिसमें AIMIM के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी शामिल हैं। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से बातचीत के दौरान कहा, “कल पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक फोटो भेंट की। ये बेवकूफ जोकर भारत के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं। उन्होंने 2019 की चीनी सेना की ड्रिल की एक तस्वीर दी थी, जिसमें दावा किया गया था कि यह भारत पर जीत है। पाकिस्तान इसी में लिप्त है। हम बचपन में स्कूल में सुनते थे कि ‘नकल करने के लिए अकल भी चाहिए’। इनके पास अकल भी नहीं है।”

पाकिस्तान पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी

कुवैत में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “दिसंबर 2023 में, भारत ने संयुक्त राष्ट्र 1267 प्रतिबंध समिति को बताया था कि यह LeT (लश्कर-ए-तैयबा) का एक नया नाम है। मई 2024 में, हमने उन्हें फिर से सूचित किया कि यह एक पाक आधारित आतंकवादी समूह है जो भारत पर हमला करने वाला है। सुरक्षा परिषद ने बयान जारी किया, और उस संदर्भ में पाकिस्तान ने यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की कि TRF का नाम न लिया जाए, क्यों? TRF द्वारा पहलगाम हमले को स्वीकार करते हुए 4 बयान दिए गए, हमारी 2 एजेंसियों ने पाया कि यह पाकिस्तानी छावनी क्षेत्र के पास से दिया गया था। यह स्पष्ट रूप से पाकिस्तान की स्पष्ट भागीदारी (पहलगाम आतंकवादी हमले में) को दर्शाता है।”

हिंदुस्तान के मुसलमान पाकिस्तान से ज्यादा ईमानदार: असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “पाकिस्तान को FATF की ग्रे सूची में वापस लाया जाना चाहिए। FATF की ग्रे सूची का महत्व यह है कि जब आप पैसे का लेन-देन करेंगे तो उस देश पर कड़ी निगरानी होगी। यह एक तथ्य है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकी समूहों को प्रायोजित करने के लिए मध्य पूर्व हवाला या मनी लॉन्ड्रिंग का उपयोग करता है। पाकिस्तान को FATF में लाना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि IMF द्वारा दिया जा रहा 2 बिलियन डॉलर का ऋण पाकिस्तानी सेना द्वारा उपयोग किया जाएगा।” पाकिस्तान इस मुद्दे (धर्म) को नहीं उठा सकता और कह सकता है कि वे मुसलमान हैं। भारत में, मुसलमानों की आबादी बड़ी हैऔर हम (भारतीय मुसलमान) उनसे (पाकिस्तान) अधिक ईमानदार हैं।”

Latest India News

Read More at www.indiatv.in