Superstar Son Debut On Hold: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खाना के बाद अब एक और सुपरस्टार का बेटा बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार था. फिल्म इंडस्ट्री में एक और स्टारकिड की एंट्री होने वाली थी जिसे 9 साल बाद एक फिल्म मिली थी. लेकिन को-एक्टर के एक फैसले के चलते उनका डेब्यू होता मुश्किल दिख रहा है.
दरअसल सुपरस्टार गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा फिल्म मेकर साई राजेश की फिल्म बेबी के रीमेक से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले थे. लेकिन फिल्म के लीड एक्टर बाबिल खान की डायरेक्टर से बहस छिड़ गई और एक्टर ने बीच में ही फिल्म छोड़ने का फैसला ले लिया. ऐसे में अब बेबी की रीमेक होल्ड हो गई है और यशर्धन का डेब्यू भी टल गया है.
‘मेल लीड को फिर से कास्ट करना एक चैलेंज है’
रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स बाबिल खान का रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक- ‘मेकर्स ने फीमेल लीड, एक डेब्यूटेंट को फाइनल करने में लगभग छह महीने बिताए थे और अब मेल लीड को फिर से कास्ट करना एक चैलेंज है और मेकर्स को इसका सामना करना पड़ रहा है. इसमें बहुत समय लगने वाला है. अभी तक, प्रोडक्शन रुका हुआ है और फिर से शुरू करने के लिए कोई तय टाइमलाइन नहीं है.’
सुनीता आहूजा ने बेटे को लेकर कही थी ये बात
बता दें कि पहले जूम से बात करते हुए सुनीता ने बताया था कि यशवर्धन के डेब्यू के लिए गोविंदा ने कोई मदद नहीं की है. उन्होंने कहा था- ‘मेरे बच्चों के पास गॉडफादर नहीं हैं. उनके पास एक पिता है. लेकिन उनके पिता उनकी ओर से किसी को फोन नहीं करेंगे. शायद उनकी सोच कुछ और होगी. गोविंदा ने मेरे बच्चों का सपोर्ट नहीं किया है. मेरे बेटे ने 84 ऑडिशन दिए हैं. गोविंदा का बेटा होने के नाते, उसे इतने ऑडिशन देने की जरूरत नहीं थी. लेकिन मैंने कहा, ठीक है. तुम जो भी मेहनत कर रहे हो, तेरे लिए इसका फल अच्छा मिलेगा. तू सुपरस्टार बनकर रहेगा.
बाबिल खान और साई राजेश का विवाद
बता दें कि तेलुगु रोमांटिक ड्रामा बेबी साल 2023 में आई थी. साई राजेश इसका हिंदी रीमेक बना रहे हैं जिसकी शूटिंग कथित तौर पर 5 मई से शुरू होने वाली थी. इस फिल्म में यशवर्धन को विराज अश्विन का किरदार निभाने के लिए चुना गया था. हालांकि बाबिल खान के एक्जिट ने सारा प्लान खराब कर दिया है. दरअसल बाबिल खाने ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बॉलीवुड को रूड बताया था. इसपर साई राजेश ने भी तीखा रिस्पॉन्स दिया था. इस तकरार के बाद बाबिल ने उनकी फिल्म से एक्जिट करने का फैसला लिया था.
Read More at www.abplive.com