Apple overtook Xiaomi know the five biggest tech companies in India selling smartphones | Apple ने Xiaomi को पछाड़ा, जानिए

Top Smartphones Brands in India: 2025 की पहली तिमाही में एप्पल ने शाओमी को पीछे छोड़ते हुए भारत के टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में अपनी जगह बना ली है. वीवो ने करीब 20% मार्केट शेयर के साथ नंबर 1 स्थान हासिल किया. उसके बाद सैमसंग, ओप्पो, रियलमी और फिर एप्पल रहे. शाओमी छठे स्थान पर खिसक गया है. इसकी प्रमुख वजहें रेगुलेटरी दिक्कतें, कंपनी के नेतृत्व में बदलाव, और प्रीमियम स्मार्टफोन्स की तरफ रुख है जो ग्राहकों को रास नहीं आया.

एप्पल की सफलता का कारण

एप्पल की ग्रोथ का कारण है इसकी बिक्री रणनीति, आसान फाइनेंसिंग ऑप्शन, और ब्रांड की मजबूत छवि, जिसने युवा ग्राहकों को आकर्षित किया. इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने Q1FY25 में 32 लाख iPhones की शिपिंग की जो 23% सालाना ग्रोथ के साथ अब तक की सबसे तेज़ बढ़त है. इसी के साथ शाओमी को टॉप 5 से बाहर कर दिया गया जिसकी बाजार हिस्सेदारी 12.8% से गिरकर 7.8% पर आ गई है यानी 48% की भारी गिरावट.

iPhone 16 की धाक

iPhone 16 इस तिमाही का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा, जो भारत में कुल iPhone शिपमेंट का 4% हिस्सा रहा. यह न केवल टॉप मॉडल रहा बल्कि सबसे ज़्यादा शिप हुए 5G फोनों में भी शामिल रहा. इसके साथ Xiaomi Redmi 14C, OPPO K12x/A3x और realme 14x जैसे मॉडल भी 5G रेस में थे.

वीवो, सैमसंग और ओप्पो की बादशाहत बरकरार

भारत में वीवो, सैमसंग और ओप्पो अब भी टॉप 3 पायदान पर काबिज़ हैं. हालांकि, कुल मिलाकर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 5.5% की गिरावट दर्ज हुई, यह लगातार दूसरी तिमाही में गिरावट है. कमजोर डिमांड और पिछली तिमाही की इन्वेंटरी ने बाजार को दबाव में रखा.

देश के टॉप 5 स्मार्टफोन्स ब्रांड्स

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो देश की नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी बनी हुई है जिसका पहली तिमाही में मार्केट शेयर करीब 19.7 प्रतिशत है. वहीं, दूसरे स्थान पर सैमसंग है जिसका मार्केट शेयर 16.4 फीसदी है. 12 प्रतिशत के साथ ओप्पो तीसरे स्थान पर है तो वहीं चौथे स्थान पर रियलमी है जिसका मार्केट शेयर 10.6 प्रतिशत है. अब एप्पल भी भारत में टॉप 5 लिस्ट में शामिल हो गया है. एप्पल का पहली तिमाही में मार्केट शेयर 9.5 प्रतिशत रहा जिससे वह पांचवें स्थान पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें:

Instagram से घर बैठे 17 लाख रुपये कमाने का मौका! जानिए कैसे मिल सकता है फायदा

Read More at www.abplive.com