मॉनसून की मस्ती में डूबा बॉलीवुड, नुसरत, माधुरी या फिर हो श्रद्धा कपूर सभी पहली बरसात का मजा लेती नजर आईं

बॉलीवुड। बॉलीवुड गलियारों में भी बरसात जैसे सुहाने मौसम का मजा लेना इन फिल्मी हसीनाओं से जाने ये फिल्मी परियां बरसात का मजा लेने से किसी से कम नहीं है। जी हां दोस्तों बता दें कि मुंबई की बरसात जहां आने जाने वालों के लिए आफत होती है वहीं फिल्मी सितारों को बहुत लुभाती है। जी हां हम बात कर रहें हैं।

पढ़ें :- Madhuri Dixit Birthday Special: अनिल कपूर और संजय दत्त नहीं बल्कि इस क्रिकेटर के पीछे पागल थी माधुरी दीक्षित

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

पढ़ें :- Shraddha kapoor ने रेड टॉप में गिराई गाज, साथ ही शेयर की बचपन की थ्रोबैक पिक्चर

बॉलीवुड हीरोइनों की जो मुंबई के पहले बरसात में खूब मस्ती और धमाल किये हैं। आपको बता दें ​कि सोशल मीडिया में इन फिल्मी परियों ने बरसात की मस्ती की फोटो व वीडियो पोस्ट किये हैं बता दें कि कोई अपने घर के वालकनी में बरसात का मजा ले रहीं है तो कोई चहल कदमी कर के बारिश का मजा ले रहा है। हम बात करें तो नुसरत भरूचा ने पहली बरसात का मजा अपने बालकनी में हाट आउटफिट पहन कर ले रहीं हैं। वहीं धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित छाता लेकर झूमती हुई सोशल मीडिया में अपनी वीडियो पोस्ट किये हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)

पढ़ें :- भोलेनाथ की भक्त हैं ये मुस्लिम एक्ट्रेस, कहा- केदारनाथ जाकर उन्होंने वहां काफी सुकून मिला

वहीं श्रद्धा कपूर की बात करें तो वे इस प्यारे से बरसात के मौसम का मजा अपने डॉग के साथ खेल कर ले रहीं है तो कभी कुछ भी खाते हुये मुंबई के पहले बरसात का मजा उठा रहीं हैं। इस समय श्रद्धा कपूर की ऐसी फोटो सोशल मीडिया में खूब नजर आ रहीं हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

पढ़ें :- Chhori 2 trailer released: रोंगटे खड़े कर देने वाला छोरी 2 का ट्रेलर रिलीज

Read More at hindi.pardaphash.com