सोमवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) को धूल चटाकर पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है। जयपुर के सवाई मानासिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने 185 रन का टारगेट सेट किया।
जवाब में श्रेयस अय्यर एंड कंपनी निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही। पंजाब (PBKS vs MI) की इस जीत में अहम योगदान प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिश की अर्धशतकीय पारी का रहा, जिससे फैंस काफी प्रभावित नजर आए।
PBKS vs MI: सूर्यकुमार यादव ने संभाली मुंबई की पारी

PBKS vs MI मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जिसके बाद टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। 45 रनों के स्कोर पर ही एमआई ने अपना पहला विकेट खो दिया। मार्को यानसेन ने 5.1 ओवर में रियान रिकलटन को पवेलीयन का रास्ता दिखाया।
वह 20 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही मुंबई के विकेट गिरने शुरू हो गए और देखते ही देखते उसने 87 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि, दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाले रखा और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया।
PBKS vs MI: मुंबई ने बनाए 184 रन
सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी की मदद से मुंबई इंडियंस पंजाब किंग्स के सामने 185 रन का टारगेट रख पाई। गेंदबाजों की कुटाई करते हुए उन्होंने 36 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 57 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। रोहित शर्मा के बल्ले से महज 24 रन निकले। हार्दिक पंड्या ने 26 रन और नं धीर ने 20 रन का योगड़ना दिया। विल जैक्स 17 रन और तिलक वर्मा एक रन बनाकर आउट हुए।
PBKS vs MI: पंजाब के हाथ लगी जीत
जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए पंजाब किंग्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। पांचवें ओवर में ही सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह 13 रन निजी स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद जोश इंग्लिश और प्रियांश आर्य की जोड़ी ने आक्रमक बल्लेबाजी कर मोर्चा संभाला। इन दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी कर टीम की पारी को जीत की दहलीज तक पहुंचाने का काम किया। 14.1 ओवर में प्रियांश आर्य बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट हो गए।
उन्होंने 35 गेंदों में 62 रन जड़े। 17.3 ओवर में मिचेल सेन्टनर ने जोश इंग्लिश को 73 रन के निजी स्कोर में एलबीडब्ल्यू आउट किया। इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से फैंस काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए। अंत में कप्तान श्रेयस अय्यर 26 रन की नाबाद पारी खेल टीम के स्कोरबोर्ड को 187 तक पहुंचाया, जिसके चलते पंजाब के हाथ सात विकेट से जीत लगी।
PBKS vs MI: जोश-प्रियांश की हुई वाहवाही
Priyansh Arya , remember the name 🦁 #MIvsPBKS #priyansharya pic.twitter.com/9rtRRCBCRq
— Aniket Singh (@AniketS86753636) May 26, 2025
एक शेर तो दूसरा सवा शेर
Priyansh Arya 51*(27)#MIvsPBKS #PunjabKings #MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #PBKSvMI pic.twitter.com/PESNIsw19Y
— Elvish rajput (@RajputElvi63646) May 26, 2025
Josh inglis priyansh Arya in today’s match #PBKSvsMI #MIvsPBKS #PBKSvMI #MIvPBKS #MumbaiIndians #PunjabKings #IPL2025 #TATAIPL #Cricket pic.twitter.com/zryMrCT8pN
— Yolo247 (@Yolo247Official) May 26, 2025
Most H@ted Person for RCB fans Tonight 😔😐
Priyansh Arya and Josh Inglis
Punjab Kings 😭| Priyansh Arya | Arshdeep | Prabhsimran |
HOUSEFULL5 TRAILER TOMORROW#MIvsPBKS #PBKSvsMI #PBKSvMI pic.twitter.com/a5gva7elcL— Rebel_Warriors (@Rebel_Warriors) May 26, 2025
MI fans : How is the Josh?
PBKS fans : it’s Inglis sir 🙌 #MIvsPBKS #IPL25— Arun Pratap Singh (@Robbiu9) May 26, 2025
Josh Inglis ki innings ne match ka mood set kar diya!#PBKS #IPL25 #JoshInglis #MIvsPBKS
— Reenu yadav (@reenu26451) May 26, 2025
Singh is King, and Josh Inglis is a beast! Great game today!#PBKS #IPL2025 #MIvsPBKS
— Reenu yadav (@reenu26451) May 26, 2025
Josh Inglis ne apni batting se sabko impress kar diya!#IPL25 #PBKS #MIvsPBKS
— Reenu yadav (@reenu26451) May 26, 2025
PRIYANSH ARYA 62(35)🚩
WELL PLAYED KNOCK UNDER PRESSURE pic.twitter.com/7ESQg5X0Kh— Spiodermon🕷️ (@Ganesh__018) May 26, 2025
priyansh arya unbelievable hitting ⚒️
— 𓆩𝐄𝐥𝐲𓆪 (@Ely_0A) May 26, 2025
What a game! Priyansh Arya and Josh Inglis smashing those fifties for PBKS! Qualifier 1 here they come! 🔥🏏 #PBKS #IPL2022
— The Great India (@thegreatindiav) May 26, 2025
यह भी पढ़ें: कप्तान अजिंक्य रहाणे ने लिया IPL 2025 फ्लॉप में हुए Venkatesh Iyer का पक्ष
यह भी पढ़ें: PBKS vs MI मैच में सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास
Read More at hindi.cricketaddictor.com