housefull 5 actress nargis fakhri faced casting couch asked for naked photoshoot sleep with director

Actress Casting Couch Experience: बॉलीवुड में कास्टिंग काउच की जड़ें मजबूत हैं और ये बात किसी से छुपी नहीं है. कई एक्ट्रेसस इस बारे में खुलकर बोल चुकी हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस ने भी कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस किया और इनकार करने पर उनके हाथ से कई फिल्में चली गईं. उनसे नेकेड फोटोजशूट की डिमांड तक की गई.

ये एक्ट्रेस हैं नरगिस फाखरी जिन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने वरुण धवन से लेकर अक्षय कुमार तक संग काम किया है. लेकिन अपने करियर में उन्होंने कास्टिंग काउच का दर्द भी झेला. हालांकि उन्होंने कॉम्प्रोमाइज ना करने का फैसला किया और इस बला से खुद को बचाया.

preview

डायरेक्टर संग ना सोने की चुकाई कीमत
नरगिस फाखरी ने खुद अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर किया था. कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक एक बार एक्ट्रेस ने बताया था- ‘मुझे हमेशा से पता था कि मुझे किस चीज की भूख है. मैं शोहरत की भूखी नहीं हूं. इसलिए, कुछ भी करने के लिए राजी नहीं हुआ जा सकता. न्यूड नहीं हो सकती या डायरेक्टर के साथ सो नहीं सकती. मैंने कई नौकरियां खोई हैं क्योंकि मैंने कुछ चीज़ें नहीं की हैं और ये दिल तोड़ने वाला था.’

preview

टॉपलेस फोटोशूट का मिला था ऑफर
नरगिस ने आगे कहा था- ‘मेरे पास एक स्टैंडर्ड था. मेरी एक हद थी. लेकिन जब मुझे इन चीजों को एक से ज्यादा बार लेने के लिए बाहर निकाल दिया गया तो बुरा लगा. लेकिन फिर मुझे पता चला कि अच्छे लोग जीतते हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें मॉडलिंग के दौरान प्लेबॉय मैगजीन से टॉपलेस शूट के लिए कॉल आया था जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था.’

preview

100 करोड़ फिल्म दे चुकी हैं नरगिस
बता दें कि नरगिस फाखिरी ने कई फिल्में कीं लेकिन उनकी हिट फिल्म अक्षय कुमार के साथ रही. एक्ट्रेस ‘हाउसफुल 3’ में नजर आई थीं जिसने बॉक्स ऑफिस पर 109.14 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. अब एक्ट्रेस उसी फिल्म की पांचवीं किस्त यानी ‘हाउसफुल 5’ में एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी. ये फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Read More at www.abplive.com