punjab kings reaches on top ipl 2025 points table after defeating mumbai indians by 7 wickets pbks vs mi highlights ipl 2025

PBKS vs MI Highlights IPL 2025: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ पंजाब अब पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में पहले स्थान पर पहुंच गई है. इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए 184 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब ने 19वें ओवर में ही अपनी जीत सुनिश्चित कर ली. पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिश ने अर्धशतकीय पारी खेली.

पंजाब किंग्स को 185 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि प्रभसिमरन सिंह केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिश, दोनों MI के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. प्रियांश और इंग्लिश के बीच 109 रनों की विशाल साझेदारी हुई, इस बीच 15वें ओवर में प्रियांश 62 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 62 रन की पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए.

जोश इंग्लिश दूसरे छोर से डटे रहे और 42 गेंद में 73 रनों की शानदार पारी खेली. जब प्रियांश आर्य आउट हुए तब पंजाब को 35 गेंदों में जीत के लिए 42 रन बनाने थे और टीम की जीत आसान नजर आने लगी थी.बाकी काम कप्तान श्रेयस अय्यर ने पूरा कर दिया, जिन्होंने 16 गेंद में 26 रनों की पारी खेली. पंजाब की जीत इसलिए यादगार बनी क्योंकि श्रेयस अय्यर ने सिक्स लगाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.

पंजाब खेलेगा पहला क्वालीफायर

इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने तय कर लिया है कि पंजाब किंग्स पहला क्वालीफायर मैच खेलेगी. वहीं मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर मैच के जरिये फाइनल की राह तय करनी होगी. अब पहले क्वालीफायर और एलिमिनेट मैच, दोनों मैचों की दूसरी टीम का फैसला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के बाद आएगा. पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई है, जिसके अभी 19 अंक हैं.

यह भी पढ़ें:

हार्दिक पांड्या की ये हरकत वायरल, मैच से पहले सूर्यकुमार यादव से क्यों चुनवाई उंगली?

आकाश चोपड़ा ने उठाया धोनी के संन्यास का सवाल, भड़क गए सुरेश रैना; 4 दिग्गजों में छिड़ गई तीखी बहस

Read More at www.abplive.com