Bhojpuri: काजल राघवानी के नए गाने ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है. हाल ही में रिलीज हुए उनके दो गाने ‘लईका ना चाहीं डिफेंडर वाला’ और ‘भईस चरवा रे भईस चरवा’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है और सभी फैंस इसे खेसारी लाल यादव से जोड़ रहे है. लोगों का कहना है कि काजल राघवानी ने इन गानों से खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा है. इसी बीच भोजपुरी के एक्टर किशन कुमार ने काजल को टारगेट करते हुए कुछ ऐसे खुलासे किए, जिसे सुनने के बाद आप भी दंग रह जायेंगे.
खेसारी लाल यादव का काजल पर है एहसान
किशन कुमार ने कहा, ‘ये गुजरात नहीं है, ये बिहार है. यहां गाय-भैंस चराना कोई अपराध नहीं है क्योंकि भैंस चराने वाला यहां मुख्यमंत्री बन जाता है. काजल राघवानी को डिफेंडर वाला लड़का नहीं चाहिए, लेकिन क्या तुमको कोई डिफेंडर वाला पूछेगा. काजल राघवानी पर खेसारी लाल यादव का बहुत बड़ा एहसान है. चाहे वो खेसारी पर कितने भी इल्जाम लगा लें, लेकिन खेसारी के वजह से ही उनको इस इंडस्ट्री में पहचान मिली है. बंद कमरे की बात बाहर नहीं कही जा सकती है और अंदर किसने किससे क्या वादा किया है, वो कौन जानता है?
किशन ने काजल को मोटी और गंजी कहा
किशन कुमार ने आगे काजल को ताना देते हुए कहा कि तुमको कोई डिफेंडर वाला लड़का अपने गाड़ी में बैठने भी देगा. तुम पहले उसके लायक तो बनो क्योंकि तुम इतनी मोटी हो, डिफेंडर में बैठ भी पाओगी. भोजपुरी इंडस्ट्री में ज्यादातर एक्ट्रेस 80 किलो वजन से भी ज्यादा है. काजल राघवानी गंजी है, उनके माथे पर बाल नहीं है और वह विग लगती है. अगर मैं झूठ बोल रहा हूं, तो वह लाइव आकर अपने बालों को खींच कर दिखाए, तो सबको पता चल जायेगा.
ये भी पढ़ें:Bhojpuri के दिग्गज अभिनेता गोपाल राय का निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके थे काम
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव की खोली पोल? धोखा खाए प्रेमिका बन निकाली दिल की भड़ास
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: एक्ट्रेस श्वेता महारा को लगता है पवन सिंह से डर, कहा- ‘वो इस तरह के इंसान…’
Read More at www.prabhatkhabar.com