WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को पॉक्सो केस में मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने मंजूर की क्लोजर रिपोर्ट

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने नाबालिग महिला पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों पर दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है, जिसमें एक पहलवान द्वारा दायर मामले को रद्द करने की मांग की गई थी। हालांकि बृजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों से लगातार इनकार किया था।

पढ़ें :- Nadir Shah Murder Case : गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान को पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

कोर्ट के इस फैसले के बाद बृजभूषण के बेटे और विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रति​क्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, हमने एक झूठे और मनगढ़ंत मामले में न्यायिक विजय प्राप्त की है। प्रत्येक तथ्यहीन आरोप अब न्याय के कठघरे में धराशायी हो रहा है। यह सत्य की जीत है और यह जीत आगे भी कायम रहेगी।

बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, जिनमें से एक शिकायतकर्ता नाबालिग थी। अब कोर्ट द्वारा पॉक्सो एक्ट से जुड़ा केस बंद कर देने को उनके लिए कानूनी और राजनीतिक रूप से एक बड़ी राहत माना जा रहा है।

 

पढ़ें :- विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक पर किया तीखा पलटवार; बोलीं- अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो मैं लालची हूं

Read More at hindi.pardaphash.com