‘अमेरिका से वापस जाओ अफगानिस्तान के लोग’, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का एक और बड़ा फैसला

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान को लेकर बड़ा फैसला लिया। ट्रंप प्रशासन ने अफगानिस्तान को असुरक्षित देश बताया। इसे लेकर उन्होंने कहा कि यूएस से अफगानिस्तान के लोग वापस लौट जाओ। इसी क्रम में ट्रंप प्रशासन ने अफगान शरणार्थियों के लिए Temporary Protected Status (TPS) के तहत यूएस में रुकने की सुविधा को खत्म कर दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि तालिबान शासित अफगानिस्तान यूएस में रुके अफगानियों के लिए सुरक्षित है। अमेरिका में शरण लिए ये वैसे अफगानी हैं, जिन्होंने कभी अमेरिका की मदद की थी। इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि अफगानिस्तान के लोग यूएस से वापस जाओ।

—विज्ञापन—

यह ऐसे समय में हुआ है जब रक्षा खुफिया एजेंसी (DIA) की वार्षिक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें खुलासा किया गया है कि तालिबानी सदस्य अब भी पूर्व अफगानिस्तान सरकार और सैन्य कर्मियों की हत्या या गिरफ्तारी कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर रखते हुए ट्रंप प्रशासन ने अफगानियों को अपने वतन लौटने के लिए कहा है।

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com