Nagina mp Chandrashekhar Azad Aligarh Visit and Met Beat up Victim Family ann

Aligarh News: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने अलीगढ़ में अलग-अलग घटनाओं को लेकर पीड़ित पक्षों से मुलाकात की. चंद्रशेखर आजाद ने आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी चौधरी राजेंद्र सिंह के परिवार के साथ हुई मारपीट को लेकर उनके परिवार से जानकारी ली. उन्होंने मारपीट की घटना को सोची समझी साजिश करार दिया है. उन्होने कहा कि जल्द आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

अलीगढ़ के थाना क्वारसी क्षेत्र स्थित निजी गेस्ट हाउस में आजाद समाजपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद के द्वारा शिरकत की है जिसमें आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पदाधिकारियों के साथ अलीगढ़ में हुई मारपीट को लेकर व मीट व्यापारियों के साथ हुई घटना की निंदा की है. 

महिलाओं के साथ हो रहा अत्याचार- आजाद
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दलित, पिछडो, अल्पसंख्यको और मुस्लिमो के साथ हर रोज मारपीट व हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में अराजकता का माहौल है महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे है. मीट के नाम पर लोगों को नाम पूछकर मारा जा रहा है.

पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के द्वारा कहा गया हम अपने कार्यकर्ताओं को अकेला नहीं छोड़ सकते. बीते दिनों हमारे पदाधिकारी चौधरी महेंद्र सिंह के परिवार पर झूठा मुकदमा लिखा गया है, हमें उम्मीद है बिना किसी कार्रवाई निष्पक्ष जांच करते हुए उनका  मुकदमा खत्म किया जाएंगा. बीते दिन अलीगढ़ में जो हुआ वह किसी से छुपा नहीं है. बीते दिनों अलीगढ़ में चार मुस्लिम बच्चों को पीटा गया यह भी सच है. उन्होंने अपने कागज भी दिखाएं जहां से वह लेकर आए वह पर्ची भी दिखाई जो बात थी उन्होंने सबके सामने रखी लेकिन जिस तरह से उनके शरीर पर जो घाव है मैं नही मानता हूं कानून व्यवस्था ठीक है, यह बहुत बड़ा धब्बा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए मामलों पर कानपुर IIT के निदेशक बोले- सतर्कता जरूरी, घबराने की जरूरत नहीं

Read More at www.abplive.com