Rasha Thadani butterfly trishul tattoo on her neck dedicated to her mother Raveena Tandon

Rasha Thadani Tattoo Viral Video: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) भी अब बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं. उनकी पहली फिल्म भले ही फ्लॉप रही, लेकिन राशा की क्यूटनेस और डांस लोगों के दिलों में बसा चुका है. इन दिनों राशा अपने नए टैटू को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी गर्दन पर टैटू बनवाया. जिसे उन्हें एक खास शख्स को डेडीकेट किया.

राशा ने गर्दन पर बनवाया खास टैटू

राशा थडानी के टैटू बनवाने का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खासा वायरल हो रहा है. वीडियो में वो अपनी गर्दन पर टैटू बनवाती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के साथ उनकी मां रवीना टंडन भी हैं. जो बीच-बीच में इंस्ट्रक्शन देती नजर आई. वीडियो में राशा कहती हैं कि ‘मैं हमेशा से एक टैटू बनवाना चाहती थी..’ एक्ट्रेस ने गर्दन पर तितली के डिजाइन का टैटू बनवाया है. जिसमें कई सारी खासियत है.


राशा के टैटू में है तितली और त्रिशूल का डिजाइन

राशा ने वीडियो में ये भी खुलासा किया कि, उन्होंने जो तितली का डिजाइन चुना है. वो उनकी मां से मिले प्यार और सपोर्ट के लिए एक ट्रिब्यूट है. तितली के साथ राशा के टैटू में एक त्रिशूल का डिजाइन दिया गया है. इसे स्पेशली रवीना टंडन ने ही बनवाया है. मां-बेटी का ये वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.

राशा ने इस फिल्म से किया था बॉलीवुड में डेब्यू

बता दें कि राशा थडानी अभी सिर्फ 20 साल की हुई हैं. उन्होंने अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है. जिसमें उनका काम लोगों ने खूब पसंद किया. साथ ही उनका गाना ‘ऊई अम्मा’ खूब पॉपुलर हुआ है. गाने में उनके धमाकेदार डांस मूव्स देखने को मिले थे. जो आज भी चर्चा में रहते हैं.

ये भी पढ़ें –

‘तुम जियो हज़ारों साल’, करण जौहर के बर्थडे पर आलिया-ट्विंकल सहित इन सेलेब्स ने लिखा प्यारा मैसेज

 

Read More at www.abplive.com