What to do if water gets into your phone Know some important tips that can save your mobile

अगर फोन ऑन है और उसमें पानी चला गया है तो सबसे पहले उसे फौरन स्विच ऑफ कर दें. फोन ऑन रहने से अंदर की सर्किटरी में शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे डिवाइस परमानेंटली डैमेज हो सकता है.

अगर फोन ऑन है और उसमें पानी चला गया है तो सबसे पहले उसे फौरन स्विच ऑफ कर दें. फोन ऑन रहने से अंदर की सर्किटरी में शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे डिवाइस परमानेंटली डैमेज हो सकता है.

अगर आपका फोन रिमूवेबल बैटरी वाला है तो बैटरी निकाल दें. इसके अलावा सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड भी बाहर निकाल लें. इससे पानी इनके संपर्क में आने से पहले ही नुकसान से बचा जा सकता है.

अगर आपका फोन रिमूवेबल बैटरी वाला है तो बैटरी निकाल दें. इसके अलावा सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड भी बाहर निकाल लें. इससे पानी इनके संपर्क में आने से पहले ही नुकसान से बचा जा सकता है.

फोन को किसी नरम सूती कपड़े या टिशू से बाहर से अच्छे से पोंछें. ध्यान रहे कि इसे झटके या बल से न हिलाएं, वरना पानी और अंदर जा सकता है. इसके बाद फोन को कुछ समय के लिए ऐसे स्थान पर रखें जहाँ हवा का प्रवाह अच्छा हो.

फोन को किसी नरम सूती कपड़े या टिशू से बाहर से अच्छे से पोंछें. ध्यान रहे कि इसे झटके या बल से न हिलाएं, वरना पानी और अंदर जा सकता है. इसके बाद फोन को कुछ समय के लिए ऐसे स्थान पर रखें जहाँ हवा का प्रवाह अच्छा हो.

पुराना लेकिन आजमाया हुआ तरीका है, फोन को कच्चे चावलों के डिब्बे में पूरी तरह से दबा कर रख देना. चावल नमी को सोख लेते हैं. फोन को कम से कम 24 से 48 घंटे तक ऐसे ही रखें.

पुराना लेकिन आजमाया हुआ तरीका है, फोन को कच्चे चावलों के डिब्बे में पूरी तरह से दबा कर रख देना. चावल नमी को सोख लेते हैं. फोन को कम से कम 24 से 48 घंटे तक ऐसे ही रखें.

कई लोग जल्दी में फोन को हेयर ड्रायर या गर्म हवा से सुखाने की कोशिश करते हैं, जो कि खतरनाक हो सकता है. इससे फोन के अंदरूनी पार्ट्स पिघल या खराब हो सकते हैं.

कई लोग जल्दी में फोन को हेयर ड्रायर या गर्म हवा से सुखाने की कोशिश करते हैं, जो कि खतरनाक हो सकता है. इससे फोन के अंदरूनी पार्ट्स पिघल या खराब हो सकते हैं.

अगर उपरोक्त तरीकों के बाद भी फोन ऑन नहीं हो रहा या उसमें कोई दिक्कत आ रही है, तो बिना देरी के अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर पर दिखाएं. फोन में पानी जाना भले ही बड़ी मुसीबत लगे, लेकिन सही समय पर सही कदम उठाकर आप अपने स्मार्टफोन को फिर से चालू कर सकते हैं.

अगर उपरोक्त तरीकों के बाद भी फोन ऑन नहीं हो रहा या उसमें कोई दिक्कत आ रही है, तो बिना देरी के अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर पर दिखाएं. फोन में पानी जाना भले ही बड़ी मुसीबत लगे, लेकिन सही समय पर सही कदम उठाकर आप अपने स्मार्टफोन को फिर से चालू कर सकते हैं.

Published at : 26 May 2025 04:40 PM (IST)

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com