धोनी को लेकर भिड़ गए सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा, LIVE शो में जमकर हुई बहस

IPL 2025
Image Source : X/STAR SPORTS
सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा

IPL 2025 में एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स का अभियान समाप्त हो गया है। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन पॉइंट्स टेबल में पहली बार 10वें स्थान पर फिनिश किया। IPL के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला है, जब चेन्नई पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही। इस सीजन चेन्नई की टीम 14 में से सिर्फ 4 मैच जीत पाई जबकि 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। CSK ने अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में गुजरात टाइटंस को 83 रनों से करारी शिकस्त दी। 

CSK की इस जीत के बाद अटकले लगाई जाने लगी कि एमएस धोनी टीम का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन फिलहाल MSD ने अपने संन्यास पर सस्पेंस बरकरार रखा है। जीत के बाद धोनी ने कहा कि यह निर्भर करता है। उनके पास फैसला लेने के लिए चार-पांच महीने हैं, कोई जल्दी नहीं है। उन्हें अपने शरीर को फिट रखने की जरूरत है। धोनी के इस बयान से कम से कम इतना तो साफ हो गया है कि फिलहाल वह रिटायरमेंट लेने के मूड में नहीं हैं।

धोनी फिलहाल 43 साल के हैं और 2 महीने बाद यानी 7 जुलाई को 44 साल के हो जाएंगे। यानी अगले सीजन तक उनकी उम्र 45 साल के करीब होगी। ऐसे में धोनी के लिए अगले सीजन बल्ले और विकेट के पीछे खुद को साबित करने की कठिन चुनौती होगी। क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा भी मानते हैं कि धोनी की फिटनेस चेन्नई के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। हालांकि, धोनी के दोस्त और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना आकाश चोपड़ा की इस बात से सहमत नजर नहीं आए और दोनों के बीच लाइव शो पर तीखी बहस देखने को मिली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या धोनी फिट हैं?

दरअसल, सुरेश रैना और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा धोनी की फिटनेस और भविष्य को लेकर अपनी राय को लेकर भिड़ गए। आकाश चोपड़ा ने कहा कि मुद्दा यह है कि वह नंबर 7, नंबर 8 या नंबर 9 पर क्यों बल्लेबाजी कर रहे हैं? आपकी टीम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रही है, समस्याएं शीर्ष क्रम से आ रही हैं। क्या इतने बड़े खिलाड़ी को ऊपर बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए? क्या वह फिट भी हैं या नहीं? 

इसके जवाब में रैना ने MSD का बचाव करते हुए कहा कि धोनी 18 साल से टीम के साथ हैं। अब भी, वह सबसे ज्यादा छक्के लगाते हैं। उन्हें लगता है कि वह अंतिम चार ओवरों में अधिक सहज हैं। वह 44 साल की उम्र में भी फिट हैं और विकेटकीपिंग कर रहे हैं। रैना फिर सवाल पूछते हैं कि मान लीजिए 6 गेंदों पर 16 रन चाहिए और आपके पास ऑप्शन हैं- एमएस धोनी, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह। तो आप किसको चुनेंगे। इसके जवाब में आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर स्पिनर गेंद डाल रहा है तो वह माही को नहीं चुनेंगे क्योंकि उनके आंकड़े बहुत अच्छे नहीं हैं। 

बांगर ने भी उठाए धोनी पर सवाल

इसके बाद संजय बांगर भी इस बहस में कूद गए और उन्होंने कहा कि ओवरऑल फिटनेस की जब बात होती है तो विकेट के बीच में रनिंग की बात नहीं होती या फिर घुटने की चोट की बात नहीं होती बल्कि आंख और हाथ के बीच तालमेल की भी बात की जाती है। अगले साल धोनी 44 साल के हो जाएंगे और IPL के इतिहास में अब तक कोई भी खिलाड़ी इस उम्र तक खेला नहीं है। ऐसे में उनके लिए अगले सीजन दिक्कत हो सकती है। हालांकि, बांगर की इस बात से रैना सहमत नजर नहीं आए और उन्होंने कहा कि उनकी विकेटकीपिंग अभी भी अच्छी है। अगले 6-8 महीने प्रैक्टिस करेंगे और फिर से छक्के जड़ेंगे। 

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in