<p style="text-align: justify;">किसी को देखकर आपका दिल धड़कता है. अपनी फीलिंग शेयर करने का मन करता है तो ऐसे में जरूरी है कि आपकी अप्रोच ऐसी हो, जिससे आपके जज्बात सामने वाले के सीधे में दिल में उतर जाएं. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिससे आप अपनी पसंद की लड़की तक अपने जज्बातों को आसानी से पहुंचा पाएंगे और अच्छे जेंटलमैन कहलाएंगे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बातचीत से करें शुरुआत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप किसी को पसंद करते हैं. उसे बार-बार देखने या मिलने का मन करता है तो सबसे पहले उसके साथ बातचीत बढ़ाएं, क्योंकि जब तक आपकी बातचीत नहीं होगी, तब तक आप अपनी फीलिंग को भी शेयर नहीं कर पाएंगे. सामने वाली की फीलिंग आपके प्रति क्या है, न ही ये समझ पाएंगे. इसके लिए पहले बातचीत का मौका तलाशना होगा, जिससे आप सामने वाले को समझ सकें. इसकी शुरुआत किसी खास दिन या फेस्टिवल की शुभकामनाएं देने के साथ की जा सकती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सामने वाले को दें तवज्जो</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बातचीत के दौरान सामने वाले के सम्मान का ध्यान रखें. ऐसी कोई भी बात न करें, जिससे लगे कि आप हंसी उड़ा रहे हैं. सामने वाले की बात प्रॉपर सुनें. बातचीत के दौरान बीच में टोका-टाकी न करें. अपनी फीलिंग या ओपिनियन सामने वाले पर थोपें नहीं. संवाद के दौरान हंसी-मजाक करते रहें, इससे आप आसानी सामने वाले से कनेक्ट हो पाएंगे. साथ ही, दोनों के बीच झिझक भी दूर होगी. जब आपको अपने दिल की बात कहनी होगी तो आसानी से कह पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पहले आप-पहले आप के चक्कर में न पड़ें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पहले आप-पहले आप के चक्कर में कई बार अच्छे मौके हाथ से निकल जाते हैं. साथ ही, एरोगेंट बिहेवियर भी शो होता है. अगर आप किसी को दिल से चाहते हैं और उससे अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो खुद का माइंडसेट बनाना बेहद जरूरी है. इस बात का इंतजार न करें कि सामने वाला आपको प्रपोज करेगा. आप भी अपने दिल की बात उससे कह सकते हैं. बस इस बात का ख्याल रखें, जब भी ऐसी बात करें तो सामने वाले का मूड खुशमिजाज हो और आपके बीच का रिलेशन बातचीत से ऊपर उठकर एक-दूसरे की फीलिंग समझने तक पहुंच चुका हो.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जैसे हैं, वैसे ही दिखने की कोशिश करें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कई बार सामने वाले को प्रभावित करने के लिए हम अपनी पर्सनैलिटी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर देते हैं. ऐसा न करें. जैसे हैं, वैसे ही सामने वाले को दिखाएं. इससे सामने वाले में आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा. रिलेशन भी लंबा चलेगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पसंद और नापसंद समझें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आप किसी को अप्रोच करने जा रहे हैं या फिर किसी के साथ रिलेशन में हैं तो ये समझें कि पार्टनर को क्या बुरा लगता है. किन बातों पर सामने वाले को गुस्सा आ सकता है. मान लीजिए कि आप किसी को अप्रोच कर रहे हैं और मिलने के लिए किसी पब में बुलाया, बाद में पता लगा कि सामने वाले आपके पार्टनर को शोरगुल वाले माहौल से दिक्कत होती है. ऐसे में पसंद और नापसंद समझना जरूरी है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/fasting-and-cancer-connection-know-what-does-the-research-say-2950735">24 घंटे कुछ न खाएं तो शरीर में होने लगते हैं पॉजिटिव चेंज, क्या इससे कैंसर का खतरा भी टल जाता है?</a></strong></p>
<p><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>
Read More at www.abplive.com