FIIs ने शुक्रवार को खरीदा, आज बेचेंगे तो नहीं? अनिल सिंघवी ने बताई निवेशकों के लिए आगे की स्ट्रेटजी

Editor’s Take: अमेरिकी बाजारों में हलचल रही. टैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के बयानों से बाजारों में गिरावट आई. डाओ शुक्रवार को 250 अंक और नैस्डैक 200 अंक गिरा. ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन के साथ डील न बनने पर 50% टैरिफ लगाने की धमकी दी है. उन्होंने एप्पल को भी चेताया है कि अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग न करने पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा. दूसरी ओर, GIFT निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 24,900 के ऊपर पहुंच गया. डाओ फ्यूचर्स में 300 अंकों की तेजी है जबकि निक्केई 250 अंक मजबूत है. ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आज भारतीय बाजार पर इसका असर कैसा दिखेगा. अनिल सिंघवी ने इन चार सवालों का जवाब दिया है, जिससे निवेशकों को ट्रेड प्लान करने में आसानी हो सके. 

आज के बड़े सवाल

1. कौन-से हैं आज इकोनॉमी के लिए तीन इक्के?

2. FIIs ने शुक्रवार को खरीदा, आज बेचेंगे तो नहीं?

3. फिर लौटा ट्रंप का टैरिफ टेरर?

4. क्या निफ्टी 25000 पार करने को तैयार?

कौन-से हैं आज इकोनॉमी के लिए तीन इक्के?

1. समय से 8 दिन पहले आया मॉनसून

2. दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बना भारत

3. RBI ने सरकार को दिया `2.69 लाख करोड़ का तगड़ा डिविडेंड

– सरकार का वित्तीय घाटा कम करने में मिलेगा मदद

FIIs ने शुक्रवार को खरीदा, आज बेचेंगे तो नहीं?

– शुक्रवार को FIIs ने कैश, स्टॉक, इंडेक्स फ्यूचर्स मिलाकर `4981 Cr की खरीदारी की

– घरेलू फंड्स की भी `300 Cr की खरीदारी

– FIIs की अब तक एक दिन खरीदारी, एक दिन बिकवाली का ट्रेंड

– FIIs खरदीते कम हैं लेकिन बेचते थोड़ा ज्यादा हैं

– देखते हैं मंथली एक्सपायरी के हफ्ते में ट्रेंड बदलता है या नहीं

फिर लौटा ट्रंप का टैरिफ टेरर?

– ट्रंप ने फिर शुरू किया धमकी देने का सिलसिला

– लेकिन बार-बार बदलते हैं बयान

– बाजारों पर हल्का असर, कोई खास दिक्कत की बात नहीं

निफ्टी 25000 पार करने को तैयार?

– 25000 पार करने के लिए सभी संकेत अच्छे

– इकोनॉमी की तीन मजबूत खबरों के साथ FIIs की खरीदारी से लग सकता है तेजी का चौका

– अगर आज FIIs की बिकवाली ना हो तो एक्सपायरी के पहले 25000 पार करने की पूरी तैयारी

– वैसे भी नीचे की रिस्क कम अपसाइड ज्यादा

 

Read More at www.zeebiz.com