Corporate Deal: बिक रही है Dulux की Akzo Nobel India, इतनी हिस्सेदारी खरीदेगी JSW Paints – akzo nobel india share price slips on report of jsw paints set to buy

Corporate Deal: जेएसडब्ल्यू ग्रुप की पेंट कंपनी जेएसडब्ल्यू पेंट्स (JSW Paints) ड्यूलक्स (Dulux) पेंट्स में 74.76 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने वाली है। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से रविवार की शाम को इसकी जानकारी मिली। जेएसडब्ल्यू पेंट्स इसे एक्जो नोबल इंडिया की पैरेंट कंपनी से खरीदेगी। यह सौदा अगले महीने जून के आखिरी तक हो सकता है और करीब 10 हजार करोड़ रुपये में हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक यह डील प्रमोटर लेवल की होगी। घरेलू मार्केट में लिस्टेड एग्जो नोबल इंडिया का मार्केट कैप करीब 16 हजार करोड़ रुपये का है। इस मामले में एग्जो नोबल इंडिया और जेएसडब्ल्यू पेंट्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

JSW Paints की होगी Berger Paints और Indigo Paints से सीधे भिड़ंत

एग्जो नोबल इंडिया की मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने के बाद बर्जर पेंट्स और इंडिगो पेंट्स से सीधे भिड़ंत होगी। दावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में जेएसडब्ल्यू पेंट्स के एमडी पार्थ जिंदल ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा था कि एग्जो नोबल इंडिया का अधिग्रहण शानदार मौका है और वह इस सौदे के लिए सब कुछ करेंगे। उन्होंने खुलासा किया था कि इस सौदे को जिंदल फैमिली और प्राइवेट इक्विटी प्लेयर्स का सपोर्ट मिलेगा। इस सौदे के बाद तेजी से बढ़ रहे भारतीत पेंट मार्केट में जेएसडब्ल्यू की स्थिति मजबूत होगी जोकि अभी 70 हजार करोड़ रुपये से बड़ा है और सालाना 10-12 फीसदी की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ रहा है।

घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट है Akzo Nobel India

एक्जो नोबेल इंडिया के शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट हैं। फिलहाल बीएसई पर यह 2.45 फीसदी की गिरावट के साथ 3567.30 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 1.42 फीसदी फिसलकर 3567.30 रुपये पर आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 4 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 2483 रुपये और 9 अक्टूबर 2024 को एक साल के रिकॉर्ड हाई 4,649.00 रुपये पर था।

एक बार फिर ₹100 तक जाएगा यह शेयर, शानदार Q4 के बाद जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट, आपके पास है?

Eternal Share Price: खरीदारी के माहौल में भी Zomato धड़ाम, इस कारण बिकवाली की आंधी में टूटा शेयर

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com