Did Tejashwi Yadav Send Tej Pratap Yadav to Maldives with Nishu Sinha BJP Big With Chat

Bihar Politics: लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव कुछ दिनों पहले मालदीव से लौटे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ चैट के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने ही तेज प्रताप को मालदीव भेजा था. इस स्क्रीनशॉट को सबूत के तौर पर पेश करते हुए बीजेपी नेता निखिल आनंद ने हमला बोला है. सोमवार (26 मई, 2025) को उन्होंने इस पूरे मामले में एक्स पर पोस्ट किया है. 

अपने पोस्ट में निखिल आनंद लिखते हैं, “पता नहीं यह फेसबुक मैसेंजर चैट कहां से, किसने और कैसे पब्लिक डोमेन में भेजा है या लीक किया है, लेकिन यह तेज प्रताप की आधिकारिक पत्नी ऐश्वर्या राय के अलावा दो प्रेमिकाओं के बीच की बातचीत प्रतीत होती है.”

उन्होंने कहा, “इसका मतलब तो मामला और भी संगीन व गंभीर है. इससे तो लगता है कि तेजस्वी यादव ने ही तेज प्रताप और निशु सिन्हा का मालदीव टूर प्लान व स्पॉन्सर किया. इसका मतलब यह भी है कि तेज प्रताप का दो लड़कियों से संपर्क-संबंध है जिनसे उसकी शादी भी हो चुकी है और एक से तो बच्चे की प्लानिंग हो रही है.”

‘तेज प्रताप का निष्कासन पॉलिटिकल प्लॉटिंग’

बीजेपी नेता ने कहा, “ये तो गजब दिलचस्प फिल्मी कहानी है जिसमें पूरा लालू परिवार शामिल है. पूरे परिवार को पता है और परिवार एवं पार्टी से निष्कासन लालू जी की सिर्फ एक फैमिली प्लानिंग के तहत पॉलिटिकल प्लॉटिंग है. इस ड्रामे के बीच अभी भी तेज प्रताप को परिवार का पूरा संरक्षण प्राप्त है. निष्कासन भी महज चुनाव तक है. बिहार चुनाव खत्म होते ही विधान परिषद या राज्यसभा में भेज दिया जाएगा.”

‘अनुष्का या निशु में से एक का जीवित रहना मुश्किल था…’

उन्होंने यह भी कहा कि यह बड़ा संदेह उत्पन्न होता है कि यह खबर अगर मीडिया में नहीं आती तो अनुष्का या निशु सिन्हा में से एक का जीवित रहना भी मुश्किल था. या कहीं मार दी जातीं. इन लड़कियों ने अपने साथ हो रहे धोखे को जानने के बाद प्लानिंग करके इस मामले को पब्लिक डोमेन में लाया है, जिसके बाद तेज प्रताप ने पेज हैक होने की बात सफाई में कही और लालू परिवार में बवाल मचाने पर क्राइसिस मैनेजमेंट की मुहिम चली, लेकिन बात निकली थी तो दूर तलक तो जानी ही थी.”

निखिल आनंद ने कहा कि यह गंभीर तहकीकात का विषय भी लगता है. यह फेसबुक मैसेंजर स्क्रीनशॉट कहां से, किसने, कैसे जारी किया या भेजा, इस बात की भी तहकीकात होनी चाहिए, लेकिन इससे लालू परिवार और तथाकथित पारिवारिक पार्टी का चाल-चरित्र-चेहरा सब बंद दरवाजे से खुलकर बाहर आ गया.”

यह भी पढ़ें- तेज प्रताप को लेकर JDU का RJD पर हमला, लालू को कहा- आई वॉश कर रहे, तेजस्वी से की बड़ी मांग

Read More at www.abplive.com