Stock in News: कॉरपोरेट नतीजों की बात करें तो NTPC ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि Glenmark और Balkrishna के नतीजे कमजोर रहे. आज Aurobindo Pharma के नतीजों पर नजर रहेगी. IPO बाजार भी गर्म है. Aegis Vopak और Leela Hotels का IPO आज से खुलेगा. Aegis का प्राइस बैंड 223-235 रुपए और Leela Hotels का 413-435 रुपए है. सुबह 8 बजे अनिल सिंघवी इन इश्यूज पर राय देंगे.
इन शेयरों पर रहेगी नजर
Eternal
MSCI & FTSE दोनों ने Eternal का वेट घटाया
FII Celling लिमिट के वजह से घटाया
company’s foreign ownership limit was cut from 100% to 49.5%
As per IIFL alternative
FTSE weight reduction to see 3235 Cr outflow on May 27
MSCI weight reduction to see 3917 Cr outflow on May 30
InterGlobe Aviation (एडेलवाइस)
सिविल मिनिस्टर का इंडिगो-टर्किश कोड शेयर पर बयान
लीज रिन्यूएबल मुद्दे पर इंडिगो से चर्चा करेंगे
जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत चाहता है कि इंडिगो तुर्की एयरलाइंस के साथ साझेदारी खत्म कर दे
तो उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर जवाब दिया जाएगा
Zydus Lifesciences Ltd
Isotretinoin कैप्सूल को US FDA से अंतिम मंजूरी
गंभीर प्रकार के मुंहासे के इलाज में दवा का इस्तेमाल
ग्रुप की मोरैया, अहमदाबाद फैसिलिटी में मैन्युफैक्चरिंग
US में दवा की सालाना बिक्री करीब 980 Cr की
Dr Reddy’s
Miryalaguda, Telangana मे USFDA की जांच हुई
जांच मे Form 483 के साथ 2 गड़बड़ी पाई गई
19 मई – 24 मई के बीच चली थी जांच
Havells India Ltd
कंपनी अलवर में 340 Cr का अतिरिक्त निवेश करेगी
केबल्स की सालाना क्षमता 0.25 लाख किलोमीटर तक बढ़ाएगी
अलवर में केबल की कुल सालाना क्षमता 41.45 लाख किलोमीटर हो जाएगी
अतिरिक्त निवेश को internal accruals से फंड करने का प्रस्ताव
क्षमता विस्तार सितंबर 2026 तक चालू होने की उम्मीद है
Bharti Airtel Ltd
Airtel payment bank को सितंबर 2027 तक लिस्टिंग करेगे : BS
सब्सिडियरी Bharti Telemedia को SC से झटका
DTH सेवाओं पर मनोरंजन टैक्स बरकरार रहेगा
अलग-अलग हाईकोर्ट के फैसलों को SC ने बरकरार रखा
हाईकोर्ट के फैसलों के विरूद्ध दायर अर्जी SC ने खारिज की
फैसले से कुल अनुमानित एक्सपोजर 585 Cr
जिसे बुक में पूरी तरह प्रोविजन किया गया
सब्सिडियरी ने 575 Cr का भुगतान किया
Bharti Telemedia फैसले की समीक्षा करेगी
समीक्षा के बाद आगे की कार्रवाई पर विचार करेगी
United Spirits
भारत-UK FTA से दुनिया के सबसे बड़े व्हिस्की बाजार में पहुंच बढ़ेगी
ड्यूटी 150% से घटकर 75% होने से कीमत में हाई-सिंगल डिजिट की कटौती संभव
FY27 ड्यूटी कटौती का लाभ दिखेगा
ड्यूटी में कटौती से हाई-सिंगल डिजिट का वॉल्यूम ग्रोथ होगा
अगले कुछ साल में मार्जिन रेंज बाउंड में रहेगा
Bajaj Auto Ltd
BAIH BV का PIAG और PIKO के साथ कॉल ऑप्शन करार
Pierer Bajaj AG से हिस्सा खरीदने के लिए करार
BAIH Pierer Bajaj AG (PBAG), Austria में कंट्रोलिंग स्टेक का अधिग्रहण करेगी
BAIH 50% हिस्सा Bajaj AG (PBAG), Austria में `491.3 cr में खरीदेगी
ONGC
भारत के East coast मे स्थित Cauvery Basin मे प्रोडक्शन वापस शुरु किया
जुलाई 2011 से कामकाज बंद था
IIFL Finance
J&K मे ब्रांचेस खोलने के लिए जरुरी रेगुलटरी मंजुरी मिली
This approval is a timely step towards delivering essential financial services in unbanked and underbanked areas, where access to formal credit has historically been limited
Man Industries (India) Ltd
28 मई को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
NCDs/वारंट/QIP के जरिए फंड जुटाएगी
Lemon Tree Hotels
अतिथिवन हॉस्पिटैलिटी के साथ कसौली की लेमन ट्री माउंटेन रिजॉर्ट के लिए फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट टर्मिनेट किया
जिसके बाद इसे लेमन ट्री प्रीमियर, कसौली में बदलने के लिए ऑपरेटिंग और लाइसेंसिंग करार किया जाएगा
यह होटल 78 कमरों वाला होगा, FY27 में खुलने की उम्मीद, सब्सिडियरी कार्नेशन होटल्स चलाएगी
Promoter/Fund Action
Chambal Fertilisers & Chemicals Ltd
प्रोमोटर ज्योत्सना पोद्दार ने 36,932 शेयर खरीदे (0.01%)
हिस्सा 1.06% से बढ़कर 1.07% हुआ
ओपन मार्केट के जरिए 22 मई को सौदा
Read More at www.zeebiz.com