its not that I am retiring MS Dhoni told what is in his heart everyone will be surprised by his future plan

MS Dhoni On IPL Retirement: आईपीएल 2025 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना आखिरी मैच खेला. चेन्नई ने गुजरात को हराकर इस सीजन को अलविदा कहा. मैच के बाद धोनी ने आईपीएल से संन्यास को लेकर बड़ा राज खोला. साथ ही उन्होंने बताया कि भविष्य को लेकर उनका प्लान क्या है. 

‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं संन्यास ले रहा हूं’

गुजरात टाइटंस के खिलाफ 83 रनों की जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने कहा, “मेरे पास फैसला लेने के लिए चार-पांच महीने हैं, इसमें कोई जल्दी नहीं है. मुझे अपने शरीर को फिट रखने की जरूरत है. अगर क्रिकेटर अपने प्रदर्शन के आधार पर संन्यास लेने लगें तो कुछ 22 साल की उम्र में ही संन्यास ले लेंगे. मैं रांची वापस जाऊंगा. बाइक राइड का आनंद लूंगा. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं संन्यास ले रहा हूं, यह भी नहीं कह रहा हूं कि मैं वापस आ रहा हूं. मेरे पास काफी समय है. इसके बारे में सोचूंगा और फिर फैसला करूंगा.”

43 साल के महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके. इसी वजह से उनके संन्यास की खबरें तेज हो गईं. धोनी बल्ले से अलावा अपनी कप्तानी में टीम को प्लेऑफ में भी क्वालीफाई नहीं करा सके. इसलिए टीम के आखिरी लीग मैच के बाद उनके भविष्य के बारे में सवाल उठना लाजिमी था. 

जानें धोनी ने क्यों कहा कि मैं बूढ़ा हूं

धोनी ने उम्मीद जताई है कि अगले साल जब रुतुराज गायकवाड़ चोट से वापसी करेंगे तो चेन्नई का सत्र अच्छा रहेगा. उन्होंने मजाक में कहा कि केवल उनके कप्तान की उम्र ही उन्हें बूढ़ा दिखाती है. धोनी ने कहा, “रुतुराज को अगले सत्र में बहुत ज्यादा चीजों के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. वह उनमें से किसी एक भूमिका में फिट हो जाएगा. वह मुझसे ठीक 15 साल छोटा है, इससे मुझे लगता है कि मैं बूढ़ा हूं.”

आईपीएल के मौजूदा सत्र के बारे में बात करते हुए धोनी ने माना कि बल्लेबाजी ने उन्हें निराश किया. उन्होंने कहा, “हमारा सत्र अच्छा नहीं रहा. आज (गुजरात के खिलाफ) का प्रदर्शन उन बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक था. हमने बहुत अच्छी ‘कैचिंग’ नहीं की है, लेकिन आज यह अच्छी रही. मैं बल्लेबाजी विभाग को लेकर चिंतित था. हम बोर्ड पर रन बना सकते हैं, लेकिन कुछ कमियों को ठीक करना बाकी है.”

Read More at www.abplive.com