Mission Impossible the final reckoning box office collection day 9 tom cruise movie earning more than kesari veer final destination and raid 2

Mission Impossible The Final Reckoning Box Office Collection Day 9: टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिबल 8 इंडिया में 17 मई को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म के पहले से अजय देवगन की रेड 2 और हॉलीवुड फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन 6 सिनेमाहॉल में धमाल मचा रही थी. 

हाल में सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म केसरी वीर भी रिलीज हुई है. यानी टॉम क्रूज के लिए इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टफ कंपटीशन था. इसके बावजूद फिल्म की कमाई इतनी तेजी से हो रही है कि फिल्म इस साल रिलीज हुई लगभग सभी बॉलीवुड फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है. सिर्फ 6 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन अभी मिशन इंपॉसिबल से ज्यादा है.

फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं तो पहले ये जान लेते हैं, फिर जानेंगे कि अब ये फिल्म किन फिल्मों के लिए खतरा बनने वाली है.

मिशन इंपॉसिबल 8 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मिशन इंपॉसिबल की हर दिन की कमाई आप नीचे दी गई टेबल पर देख सकते हैं. बता दें कि ये डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है. आज का डेटा 5:30 बजे तक का है और फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.














डे कमाई (करोड़ में)
डे 1 16.5
डे 2 17
डे 3 5.75
डे 4 5.75
डे 5 4.75
डे 6 4.65
डे 7 3.9
डे 8 7
डे 9 3.88
टोटल 69.18

सिनेमाहॉल में मौजूद सभी फिल्मों पर भारी मिशन इंपॉसिबल!

इस समय सिनेमाहॉल में जितनी भी फिल्में मौजूद हैं उनमें से सिर्फ राजकुमार राव की भूल चूक माफ को छोड़ दें, तो टॉम क्रूज की फिल्म हर दिन सभी फिल्मों से ज्यादा कमाई कर रही है.

रेड 2 को 25 दिन हो चुके हैं तो उसके कमाई 2 करोड़ के आसपास ही रह गई है. सूरच पंचोली की केसरी वीर पिछले दो दिनों में किसी भी दिन 50 लाख भी नहीं कमा पाई, तो वहीं फाइनल डेस्टिनेशन की कमाई अच्छी होने के बावजूद इस वीकेंड में वो 4 करोड़ नहीं टच कर पाई है जबकि टॉम क्रूज की फिल्म पिछले 2 दिनों से 7 करोड़ के आसपास कमा रही है.


मिशन इंपॉसिबल की कमाई से सिर्फ 6 बॉलीवुड फिल्में आगे

‘मिशन इंपॉसिबल 8’ सिर्फ 6 बॉलीवुड फिल्मों से पीछे है. इनमें विक्की कौशल की छावा, अजय देवगन की रेड 2, अक्षय कुमार की स्काई फोर्स और केसरी 2 और सनी देओल की जाट और सलमान खान की सिकंदर शामिल हैं.

जिस हिसाब से फिल्म कमाई कर रही है उसे देखकर लग रहा है कि इनमें से भी कई फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन अब खतरे में आ गया है.

Read More at www.abplive.com