
रिलायंस जियो ने करोड़ों ग्राहकों की खत्म कर दी बड़ी टेंशन।
रिलायंस जियो (Reliance Jio) 49 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी है। जियो की लिस्ट में अपने यूजर्स के लिए कई तरह के सस्ते और किफायती प्लान्स (Jio Recharge Plans) मौजूद हैं। अगर आपको लंबी वैलिडिटी की जरूरत है तो जियो के पास ऐसे भी कई प्लान्स मौजूद हैं। जियो अब एक ऐसा प्लान लेकर आ गया है जिससे आप दो महीने से अधिक दिनों के लिए रिचार्ज प्लान्स की टेंशन से पूरी तरह से फ्री हो जाएंगे।
आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने ग्राहकों की सहूलियत के लिए अपने पोर्टफोलियो को अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइड करके रखा है। जब से रिचार्ज प्लान्स महंगे हुए हैं तब से यूजर्स के बीच में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है। ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज के झंझट में न पड़ना पड़े इसलिए कंपनी ने पोर्टफोलियो में अब ऐसे प्लान्स की संख्या बढ़ा दी है जिसमें एक महीने से अधिक की वैलिडिटी मिलती है।
Jio के सस्ते प्लान ने मचाया धमाल
अगर आप अपने जियो के नंबर पर एक नया रिचार्ज प्लान खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। जियो ने अपनी लिस्ट में 749 रुपये का एक धमाकेदार रिचार्ज प्लान जोड़ा है। यह प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के लिए बेहद किफायती है जो लंबी वैलिडिटी के साथ अधिक डेटा इस्तेमाल करना चाहते हैं। आइए आपको इस रिचार्ज प्लान में मिलने वाले फायदे के बारे में बताते हैं।
जियो अपने ग्राहकों को सस्ते प्लान में दे रहा है कई सारे ऑफर्स।
जियो की लिस्ट मे मौजूद 749 रुपये का प्लान ग्राहको को 72 दिनों की लंबी वैलिडिटी दे रहा है। आप एक रिचार्ज प्लान लेकर दो महीने से अधिक दिनों के लिए टेंशन फ्री हो सकते हैं। प्लान में कंपनी सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। आप टेंशन फ्री होकर 72 दिनों तक दिल खोलकर अपनो के साथ बाते कर सकते हैं। आपको इसमें हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं।
अधिक डेटा यूज करने वालों की हुई मौज
Jio के इस प्लान में मिलने वाले इंटरनेट डेटा ऑफर की बात करें तो इसमें कंपनी हर दिन 2GB डेटा देती है जिससे आप 72 दिन में कुल 144GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि डेटा के मामले में यह रिचार्ज प्लान दूसरे प्लान्स की तुलना में कहीं अधिक फायदेमंद है। कंपनी इसमें 144GB डेटा के अतिरिक्त 20GB डेटा एक्स्ट्रा दे रीह है। इस तरह प्लान में आपको 72 दिनों के लिए कुल 164GB डेटा मिल जाता है।
Jio के इस प्लान में कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं। इसमें आपको 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। कंपनी यूजर्स को इसमें 50GB एआई क्लाउड स्टोरेज भी उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा इसमें जियो टीवी का फ्री एक्सेस मिलता है जिससे आप टीवी चैनल्स का फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 Ultra 256GB की धड़ाम हुई कीमत, 20 हजार रुपये में खरीदने का शानदार मौका
Read More at www.indiatv.in