बीते सप्ताह शेयर बाजार में कमजोर धारणा के चलते सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह प्रमुख कंपनियों के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से ₹78,166.08 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट की सबसे बड़ी मार रिलायंस इंडस्ट्रीज को झेलनी पड़ी, जबकि एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और आईटीसी के मार्केट कैप में बढ़त देखने को मिली.
सेंसेक्स में आई गिरावट और डूब गए करोड़ों
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 609.51 अंक या 0.74% की गिरावट के साथ बंद हुआ, वहीं निफ्टी 166.65 अंक या 0.66% टूटा. कमजोर वैश्विक संकेतों और घरेलू बाजार में बिकवाली का असर ब्लूचिप कंपनियों पर दिखा. सबसे बड़ा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ, जिसका बाजार मूल्यांकन ₹40,800.4 करोड़ घटकर ₹19,30,339.56 करोड़ रह गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को ₹17,710.54 करोड़ का झटका लगा और उसका मार्केट कैप ₹12,71,395.95 करोड़ पर पहुंच गया.
इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण ₹10,488.58 करोड़ घटकर ₹6,49,876.91 करोड़, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मूल्यांकन ₹5,462.8 करोड़ गिरकर ₹5,53,974.88 करोड़ रह गया. आईसीआईसीआई बैंक ने ₹2,454.31 करोड़ और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ₹1,249.45 करोड़ की गिरावट दर्ज की.
इन कंपनियों की हुई चांदी
दूसरी ओर, भारती एयरटेल के बाजार मूल्य में ₹10,121.24 करोड़ की बढ़त हुई और इसका पूंजीकरण ₹10,44,682.72 करोड़ हो गया. बजाज फाइनेंस ने ₹4,548.87 करोड़ की वृद्धि के साथ ₹5,74,207.54 करोड़ का आंकड़ा पार किया, जबकि आईटीसी का मार्केट कैप ₹875.99 करोड़ बढ़कर ₹5,45,991.05 करोड़ हो गया. एचडीएफसी बैंक ने मामूली बढ़त के साथ ₹399.93 करोड़ का इजाफा दर्ज किया और ₹14,80,723.47 करोड़ पर पहुंच गया.
शीर्ष कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी पहले स्थान पर बनी हुई है, उसके बाद क्रमशः एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.
Read More at www.zeebiz.com