Shardul Thakur: भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आगाज करना है। इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। भारतीय टीम के दो धुरंधर गेंदबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
दिग्गजों की गैर-मौजूदगी में बीसीसीआई ने टेस्ट टीम का ऐलान भी कर दिया है। लेकिन इस सीरीज में मोहम्मद शमी को भी स्थान नहीं दिया गया है। लेकिन सीनियर खिलाड़ी के तौर पर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम में जगह मिली है। खिलाड़ी को सेलेक्टर इंग्नोर नहीं कर सके हैं। क्या है वजह? जानिए….
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल को कप्तान बनाने के पीछे बीसीसीआई की थी ये रणनीति
Shardul Thakur को इस वजह से मिली टीम इंडिया में जगह

भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड में जाकर सीरीज खेलनी है। जैसा कि हम जानते हैं कि इंग्लिश पिचों पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। ऐसे में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) टीम के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। दिग्गज न सिर्फ ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, बल्कि विदेशों में उनकी परफॉर्मेंस भी खास रही है।
साथ ही साथ वो टीम के सीनियर खिलाड़ी है। इस बार बीसीसीआई ने टीम में कई युवा खिलाड़ियों को टीम में स्थान दिया है। अनुभवी खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में शार्दुल टीम को अपनी गेंदबाजी के साथ ही अनुभव से भी काफी मदद कर सकते हैं।
विदेशी पिचों पर शानदार है Shardul Thakur का रिकॉर्ड
ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर भले ही अपनी गेंदबाजी के लिए पहचाने जाते हैं। लेकिन बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं। टेस्ट में खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 11 मैच खेले हैं। लेकिन इन 11 टेस्ट मैचों में शार्दुल ठाकुर ने 31 विकेट अपने नाम किए हैं।
साथ ही साथ बल्ले से भी उन्होंने टीम के लिए योगदान दिया है। उन्होंने 331 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 हाफ सेंचुरी निकली हैं। खास बात ये है कि खिलाड़ी ने टेस्ट में 11 ही मैच खेलने के बाद भी उन्होंने 41 चौके और 9 छक्के लगाए हैं। विदेशी पिचों पर शार्दुल अच्छी परफॉर्मेस के लिए जाने जाते हैं।
वर्तमान में लय में हैं Shardul Thakur
टीम इंडिया में शार्दुल ठाकुर के शामिल होने की सबसे बड़ी वजह उनका फॉर्म में होना भी है। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शार्दुल ठाकुर इस आईपीएल सीजन में 10 मैच ही खेले हैं। लेकिन उन्होंने 13 विकेट ले लिए हैं। शार्दुल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे।
लेकिन उन्हें बीच सीजन में टीम में शामिल किया गया, जहां पर उन्होंने अपनी परफॉर्मेस धमाल मचा दिया। अब टीम इंडिया में वापसी का मौका मिलने के बाद भी उनसे अच्छी परफॉर्मेस की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में इन तीन खिलाड़ियों को मौका ने देकर सेलेक्टर्स ने की गलती
Read More at hindi.cricketaddictor.com