Hindu Calendar 2025 june vrat gupt navratri vat purnima jagannath rath yatra festival list

June Vrat Tyohar 2025: जून के महीने में जल से जुड़े व्रत त्योहार बहुत मायने रखते हैं. इस माह में मां दुर्गा की साधना के लिए गुप्त नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. इसमें 10 महाविद्या की पूजा का विधान है.

जून में आषाढ़ और ज्येष्ठ माह का संयोग बन रहा है. ऐसे में जून में गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी, वट पूर्णिमा, गुप्त नवरात्रि, जगन्नाथ रथ यात्रा आदि कौन कौन से महत्वपूर्ण पर्व आएंगे आइए जानते हैं.

जून 2025 व्रत त्योहार

4 जून 2025 – महेश नवमी

ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन महेश नवमी मनाते हैं. माना जाता है कि इस दिन ही माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई थी.

5 जून 2025 – गंगा दशहरा

माना जाता है कि इस दिन गंगा स्नान से उन दस मुख्य पापों से मुक्ति मिल जाती है जो पुण्य प्राप्ति में बाधक होते हैं. इनमें दैहिक पाप, वाणी पाप और मानसिक पाप शामिल हैं.

6 जून 2025 – निर्जला एकादशी

निर्जला एकादशी का व्रत बेहद कठिन माना जाता है लेकिन इस एक मात्र व्रत के फल से सभी 24 एकादशियों का फल मिल जाता है. ये शारीरिक और मानसिक शुद्धिकरण में मदद करता है, बल्कि ये भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने का भी सशक्त माध्यम.

8 जून 2025 – प्रदोष व्रत

10 जून 2025 – व्रत सावित्री पूर्णिमा व्रत

वट पूर्णिमा का व्रत रखने से दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है. इसके साथ ही आपके पति को दीर्घायु का आशीर्वाद भी मिलता है.

11 जून 2025 – कबीरदास जयंती, ज्येष्ठ पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा पर कबीरदास जयंती मनाई जाती है. कबीरदास जी न सिर्फ एक कवि बल्कि समाज सुधारक भी थे. भक्ति आंदोलन पर भी कबीरदास जी के लेखन का काफी प्रभाव पड़ा था.

12 जून 2025 – आषाढ़ माह शुरू

आषाढ़ माह में गुरु की उपासना सबसे फलदायी होती है. इस महीने में श्रीहरि विष्णु की उपासना से भी संतान प्राप्ति का वरदान मिलता है. इस माह में जल देव की पूजा करने से जन्मों के पाप धुल जाते हैं.

14 जून 2025 – कृष्ण पिंगल संकष्टी चतुर्थी

15 जून 2025 – मिथुन संक्रांति

सूर्य इस दिन मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. मिथुन बुध की राशि है. इस दिन सूर्य की पूजा और जल चढ़ाने का विशेष महत्व है.

21 जून 2025 – योगिनी एकादशी

शास्त्रों के अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत करने से 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर पुण्य प्राप्‍त होता है.

23 जून 2025 – प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि

25 जून 2025 – आषाढ़ अमावस्या

 पारंपरिक रूप से यह दिन पितरों का तर्पण, गंगा स्नान, दान और पुण्य के लिए बहुत शुभ माना जाता है.

26 जून 2025 – आषाढ़ गुप्त नवरात्रि

मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना गुप्त रूप से की जाती है, जिस्से शक्ति और तंत्र विद्या की सिद्धि मिलती है.

27 जून 2025 – जगन्नाथ रथ यात्रा

जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान श्रीकृष्ण, भाई बलभद्रा और उनकी बहन सुभद्रा रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं. मान्यता है कि रथ को खींचने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

28 जून 2025 – विनायक चतुर्थी

Shani Pradosh Vrat 2025: शनि प्रदोष व्रत में शिव जी पर चढ़ाएं ये 3 अनाज, शनि की टेढ़ी नजर से मिलेगी राहत

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com