Salman Khan attends friend wedding in Mumbai tight security netizen said Bhaijaan on top

Salman Khan Friend Wedding: एक्टर सलमान खान हाल ही में अपने दोस्त अयाज खान की शादी अटेंड करने पहुंचे. अयाज खान की शादी के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. सलमान खान ने शादी में जाकर अपने दोस्त से मुलाकात की और बातचीत की. सलमान ने फैमिली मेंबर्स संग भी बातचीत की. सलमान के वीडियोज वायरल हैं.

टाइट सिक्योरिटी में पहुंचे सलमान खान
सलमान खान इस शादी में टाइट सिक्योरिटी के साथ पहुंचे थे. बता दें कि मुंबई पुलिस ने सलमान खान को Y प्लस सिक्योरिटी दी हुई है. सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार धमकियां मिल रही हैं.

इवेंट में सलमान खान  सूटेड-बूटेड नजर आए. उन्होंने ब्लू शर्ट, ग्रे जैकेट और मैचिंग पैंट्स पहने हुए थे. सलमान खान बहुत हैंडसम लग रहे थे. इस शादी में सलमान खान के भाई सोहेन खान और सोहेल के बेटे निरवान भी नजर आए. सोहेल ने पार्टी में ब्लैक टीशर्ट और डेनिम पहने हुए थे. वहीं निरवान ब्लैक टी शर्ट और मैरून जैकेट और डेनिम में नजर आए.


सिकंदर में नजर आए थे सलमान खान

सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म सिंकदर में देखा गया था. इस फिल्म में वोरश्मिका मंदाना के साथ नजर आए थे. फिल्म को ए आर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन और जतिन सरना जैसे स्टार्स थे. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. फिल्म फ्लॉप हो गई थी.

अब सिकंदर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

ये भी पढ़ें- एक्स के चक्कर में पड़ा एक्टर, इस मुस्लिम एक्ट्रेस का टूट रहा घर! बोलीं- जो वश में न हो…

Read More at www.abplive.com