India and pakistan tension Planning Minister Ahsan Iqbal announce Pak increase its defence budget for 2025-26 | Pakistan Defence Budget: ऑपरेशन सिंदूर के बाद खौफ में पाकिस्तान, IMF से मिला लोन तो बढ़ाया डिफेंस बजट; बोला

Pakistan Defence Budget: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के सुरक्षाबलों की कमर तोड़ दी है, जिसके बाद अब शहबाज सरकार अपना रक्षा बजट बढ़ाने जा रही है. शहबाज सरकार में योजना मंत्री अहसान इकबाल ने कहा कि पाकिस्तान का डिफेंस बजट बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा कि हमारा पड़ोसी बहुत खतरनाक है. 

पाक मंत्री ने कहा कि पिछले अनुभवों की बात करें तो पुलवामा हमले और बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसी घटनाएं दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव का सबूत रही हैं. इकबाल ने आगे कहा कि यह साबित हो चुका है कि हमारा एक खतरनाक पड़ोसी है जिसने रात में हम पर हमला किया. इस वजह से उन्होंने देश की रक्षा बजट में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. 

PAK के डिफेंस बजट में बढ़ोतरी

बजट में रक्षा खर्च बढ़ाने की योजना केवल सैन्य दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता के लिए भी अहम है. इकबाल ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है कि हम सशस्त्र बलों को उनकी क्षमता बढ़ाने के लिए जो कुछ भी चाहिए, वह प्रदान करें.

बजट प्रस्ताव और IMF की स्थिति 

पहले यह घोषणा की गई थी कि बजट 2 जून को पेश किया जाएगा, लेकिन अब यह 10 जून को लाया जाएगा. इस बदलाव को लेकर अटकलें लगाई गईं कि शायद IMF के दबाव में ऐसा किया गया है. हालांकि, मंत्री इकबाल ने सफाई देते हुए कहा कि बजट की देरी की वजह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की की विदेश यात्राएं और ईद-उल-अजहा की छुट्टियां हैं.

केवल 1 ट्रिलियन रुपये का विकास बजट 

इकबाल ने बताया कि सरकार के पास केवल एक ट्रिलियन रुपये का विकास बजट है, जबकि ज़रूरत 3 ट्रिलियन रुपये की है. इसका सीधा असर इन्फ्रास्ट्रक्चर और सामाजिक विकास पर पड़ेगा. इस कमी के चलते कम प्राथमिकता वाली परियोजनाओं को स्थगित किया जाएगा और केवल उच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं को पूरा किया जाएगा.

Read More at www.abplive.com