
नाव में हुआ धमाका।
न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक बार फिर से बड़ा हादसा सामने आया है। यहां हडसन नदी से गुजर रही एक नाव में धमाके की घटना सामने आई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें 911 पर हादसे की जानकारी मिली थी। कॉल करने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति नदी में बेहोशी की हालत में मिला। हालांकि व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, अमेरिकी तटरक्षक बल ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह लगभग साढ़े दस बजे नदी से गुजर रही नाव में विस्फोट की घटना हुआ। नाव पर सवार व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ से संबंधित काम कर रहा था। न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि 911 पर कॉल करने वाले लोगों को नदी में 59 वर्षीय एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला। हालांकि उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि अधिकारी अभी भी विस्फोट के कारण की जांच कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मृतक की पहचान का खुलासा नहीं किया है। (इनपुट- पीटीआई)
Latest World News
Read More at www.indiatv.in