VIDEO: पाकिस्तान में राष्ट्रपति की बेटी के काफिले पर हमला, बाल बाल बचीं आसीफा भुट्टो

आसिफा भुट्टो के काफिले पर हमला
Image Source : FILE PHOTO
आसिफा भुट्टो के काफिले पर हमला

पाकिस्तान में एक बार फिर सरकार के खिलाफ गुस्सा सड़कों पर दिखाई दिया, जब पाकिस्तान के राष्ट्रपति और देश की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी और सांसद आसिफा भुट्टो जरदारी के काफिले पर उस समय  हमला हुआ जब वह कराची से नवाबशाह की ओर जा रही थीं। आसिफा का काफिला जैसे ही जमशोरो टोल प्लाज़ा के पास पहुंचा, प्रदर्शनकारियों ने उसे  बीच सड़क पर रोक लिया। प्रदर्शनकारी गुस्से में दिख रहे थे और उन्होंने लाठी-डंडों से आसिफा भुट्टो के काफिले की गाड़ियों पर अचानक हमला किया, जिससे कुछ समय के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि हमले में आसिफा भुट्टो को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है।

देखें वीडियो

जमशोरो और हैदराबाद पुलिस तथा आसिफा की निजी सुरक्षा टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भीड़ के बीच से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस बारे में एसएसपी ज़फर सिद्दीक़ी ने बताया कि काफिला एक मिनट से भी कम समय के लिए रुका और  किसी को कोई चोट नहीं आई है। उन्होंन कहा कि हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारी सिंध सरकार की उस योजना से नाराज़ हैं, जिसमें कृषि भूमि को कॉर्पोरेट कंपनियों को सौंपने की बात कही गई है। साथ ही, विवादित नहर परियोजना से स्थानीय लोगों को विस्थापन का डर भी सता रहा है। 

जानिए कौन हैं असीफा भुट्टो? 

आसिफा भुट्टो जरदारी पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी और बिलावल भुट्टो की बहन हैं। आसिफा PPP (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) की सक्रिय सदस्य हैं, उन्होंने अपनी पढ़ाई ब्रिटेन में की है और राजनीति में सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया, जिससे विरोध बढ़ा है और उन्हें प्रदर्शनकारियों की नाराजगी का शिकार होना पड़ा है।

 

Latest World News

Read More at www.indiatv.in