Delhi Police Special Cell Arrests 2 smugglers Of interstate drugs gang and Recovers opium worth Rs 2 Crore ANN

Delhi Police Arrested 2 Smugglers: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मणिपुर और असम से चलने वाले एक इंटरस्टेट ड्रग्स गैंग का पर्दाफाश किया है. दिल्ली पुलिस ने इस गिरोह के दो अहम लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 45 किलो हाई क्वालिटी की अफीम बरामद की है. पुलिस के मुताबिक जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है. 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरजीत सिंह उर्फ विक्की और परगन सिंह के रूप में हुई है. दोनों पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक अफीम दिल्ली एनसीआर में सप्लाई की जानी थी. 

चार महीने से दिल्ली पुलिस कर रही थी तलाश

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को कुछ महीने पहले सूचना मिली थी कि मणिपुर और असम से एक ड्रग्स सिंडिकेट दिल्ली समेत पंजाब में अफीम की सप्लाई कर रहा है. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने असम के कई जगह का दौरा कर और खुफिया नेटवर्क के माध्यम से चार से पांच महीने की कड़ी मेहनत से ड्रग्स सिंडिकेट की जानकारी हासिल की. 

दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में किया ऑपरेशन

दिल्ली पुलिस को 27 अप्रैल 2025 को अहम जानकारी मिली थी कि सुरजीत और परगन असम के तस्कर सोनू के निर्देश पर दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 37 में अफीम की सप्लाई करने आ रहे हैं. पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाई और पूरे इलाके में जान बिछाया. दोनों आरोपी कार में आए और जैसे ही वह मौके पर पहुंचे पुलिस ने उन्हें वही दबोच लिया. तलाशी के दौरान कार की पिछली सीट में बने गुप्त तहखाने में 45 किलो अफीम बरामद की गई. 

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों का बड़ा खुलासा

दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि जोरहाट निवासी सोनू के लिए वह काम करते हैं. जो पहले सुपारी  बेचने का बिजनेस करता था. लेकिन घाटे के बाद अफीम की तस्करी में शामिल हो गया. सोनू ने दोनों को हर ट्रिप का 50 हजार रुपये देने का वादा किया था. परगन सिंह अफीम म्यामांर बॉर्डर से लाता था और सुरजीत सिंह उसे कार में छुपा कर दिल्ली और पंजाब पहुंचाता था. 

पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं इस पूरे ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल और लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस पूरे गैंग का पर्दाफाश करेगी.

 

Read More at www.abplive.com