मशहूर अभिनेता मुकुल देव का निधन, 54 की उम्र में ली आखिरी सांस

mukul dev
Image Source : INSTAGRAM
मुकुल देव

पॉपुलर एक्टर मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे। अभिनेता का 23 मई को 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों मुकुल देव कीतबीयत खराब चल रही थी, जिसके चलते वे आईसीयू में थे। मुकुल देव के निधन की खबर सामने आते ही सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। एक-एक कर स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

दीपशिखा नागपाल हुईं भावुक

टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने सोशल मीडिया के जरिए मुकुल देव के निधन पर शोक व्यक्त किया। अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिवंगत अभिनेता के साथ एक तस्वीर शेयर की और अभिनेता के निधन पर दुख और हैरानी जाहिर की। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘विश्वास नहीं हो रहा मुकुल… भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे।’

mukul dev

Image Source : INSTAGRAM

दीपशिखा नागपाल, विंदु दारा सिंह ने दी श्रद्धांजलि

विंदु दारा सिंह ने दी श्रद्धांजलि

‘सन ऑफ सरदार’ में मुकुल देव के साथ काम कर चुके विंदु दारा सिंह ने भी उनके निधन की पुष्टि की है। अभिनेता ने कुछ घंटों पहले ही मुकुल के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने सन ऑफ सरदार में उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया था। अब यही वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-पोस्ट करते हुए विंदु दारा सिंह ने लिखा – ‘भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे मुकुल।’

मुकुल देव का एक्टिंग करियर

बता दें, मुकुल देव ने 1996 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। उन्होंने टीवी सीरियल ‘मुमकिन’ में विजय पांडे का किरदार निभाते हुए अपनी एक्टिंग जर्नी शुरू की। इसके बाद वह दूरदर्शन के कॉमेडी शो ‘एक से बढ़कर एक’ में भी दिखाई दिए। इसके अलावा उन्होंने कहानी घर-घर की, कहीं दिया जले कहीं जिया जैसे शोज में भी काम किया। वहीं उनके फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने ‘दस्तक’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। वह अपने करियर में ‘आर राजकुमार’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘वजूद’, ‘भाग जॉनी’, ‘जय हो’ और ‘क्रीचर 3डी’ जैसी फिल्में में भी काम नजर आए थे। 

Latest Bollywood News

Read More at www.indiatv.in