Numerology Luck always supports people with these numbers get success in life

Numerology: किसी भी व्यक्ति के जन्म की तारीख और उसका मूलांक उसके व्यक्तित्व और जीवन की दिशा के बारे में बताता है. जानते हैं वो कौन लोग जो असाधारण किस्मत के साथ नहीं आते, वो कौन लोग हैं जो किसी भी चीज पर हाथ रखते हैं तो उसे अपना बना लेते हैं और अपने हर सपने को साकार कर लेते हैं.

भाग्यशाली मूलांक

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह के 7, 16, 25 तारीख को होता है वह लोग किस्मत के धनी होते हैं. ऐसे लोग जीवन में हर वो चीज हासिल कर लेते हैं जिसे पाने की वह इच्छा रखते हैं. ऐसे लोगों का लक हमेशा साथ देता है और हर क्षेत्र में 7 मूलांक वाले सफलता हासिल करते हैं.

7 मूलांक वालों की झोली में नाम, शौहरत, सफलता, ख्याति आती है और यह लोग सच में बहुत भाग्यशाली होते हैं. जानते हैं कौन सी हैं वो फेमल हस्तियां जो 7 मूलांक वाले हैं और अपने जीवन में सफलता पा रहे हैं. 

फेमस हस्तियां

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के सफल कप्तान, अभिनेता सैफ अली खान, सितार वादर पंडित रविशंकर, मार्शल आर्ट्स कलाकार और अभिनेता ब्रूस ली, इन सभी का मूलांक 7 है, जो इनको भाग्यशाली बनाता है.

केतु का मूलांक

ज्योतिष शास्त्र में 7 तारीख या 7 मूलांक वाले लोगों पर केतु का प्रभाव होता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 का स्वामी ग्रह केतु होता है. केतु ग्रह से प्रभावित होने के कारण, मूलांक 7 वाले लोग रहस्यमय, शांत, गंभीर और दूरदर्शी होते हैं. इन लोगों में निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता होती है, जिस काम को ठान लेते हैं पूरा करके छोड़ते हैं. ऐसे लोग की धर्म में रुचि होती है. साथ ही 7 मूलांक वाले एक अच्छे रिसर्चर होते हैं. 

Devshayani Ekadashi 2025 Date: देवशयनी एकादशी कब है? इस दिन से शुरू होगा चातुर्मास, किन कामों से बनानी चाहिए दूरी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 

Read More at www.abplive.com