सेंसेक्स में फेरबदल! Defence PSU स्टॉक BEL, Trent की एंट्री;  नेस्ले और इंडसइंड की छुट्टी, जानें कब से होगा लागू Defence Stocks: बीएसई की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि यह फैसला 23 जून 2025 से लागू किया जाएगा. 

Defence Stocks: बीएसई (BSE) के मुख्य इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में अब ट्रेंट (Trent) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) की एंट्री होगी और यह इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) की जगह लेंगे. बीएसई की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि यह फैसला 23 जून 2025 से लागू किया जाएगा. इंडेक्स में बदलाव एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड (Asia index Pvt Ltd) की ओर से किया जाएगा. यह बीएसई (BSE) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है. सेंसेक्स में बदलाव से इन कंपनियों में 23 जून से कैपिटल इनफ्लो और आउटफ्लो देखने को मिल सकता है.

कैपिटल इनफ्लो और आउटफ्लो

आईआईएफएल अल्टरनेट डेक्स के मुताबिक, सेंसेक्स में एंट्री के बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की गारमेंट कंपनी ट्रेंट (Trent) में 278 मिलियन डॉलर का इनफ्लो आ सकता है, जो कि एवरेज डेली वॉल्यूम (ADV) का 2.5 गुना है. बीएसई बेंचमार्क में एंट्री से बीईएल (BEL) में 275 मिलियन डॉलर का फंड इनफ्लो आ सकता है, जो कि उसके एडीवी से 3.1 गुना है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सेंसेक्स से बाहर जाने के कारण नेस्ले इंडिया (Nestle India) में 210 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो देखने को मिल सकता है, जो कि एडीवी का 7.7 गुना है. कॉरपोरेट गवर्नेंस के मुद्दे को लेकर चर्चाओं में आए इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) से 135 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो देखने को मिल सकता है, जो कि एडीवी का 1.1 गुना है.

इन डंडेक्स में भी होने जा रहा बदलाव

इसके अतिरिक्त बीएसई 100 BSE 100), सेंसेक्स 50 (Sensex 50), सेंसेक्स नेक्स्ट 50 (Sensex Next 50) और बैंकएक्स इंडेक्स (BSE Bankex index) में भी बदलाव होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 15 दिनों के लिए ब्रोकरेज ने चुने ये 5 Stocks, पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए मौका

BSE 100 इंडेक्स में 3 फ्रेश एंट्री

बीएसई 100 इंडेक्स (BSE 100 index) में डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies), कोफोर्ज (Coforge) और इंडस टावर्स (Indus Towers) शामिल होंगे. वहीं, भारत फोर्ज (Bharat Forge), सिमेंस (Siemens) और डाबर इंडिया (Dabur India) बाहर होंगे. 

सेंसेक्स 50 इंडेक्स से ये होंगे बाहर, ये अंदर

सेंसेक्स 50 इंडेक्स (BSE Sensex 50) में इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) और श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) को शामिल किया जाएगा. वहीं, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) इस इंडेक्स से बाहर होंगे.

BSE Bankex इंडेक्स में हुए ये बदलाव

बैंकएक्स इंडेक्स (BSE Bankex index) में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) शामिल किया जाएगा, जबकि केनरा बैंक (Canara Bank) बाहर होगा.

इंडेक्स में फेरबदल बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है क्योंकि इससे बाजार में निवेशकों को यह अनुमान लगाने में मदद मिलती है कि फंड किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. सेंसेक्स का समय-समय पर पुनर्संतुलन सुनिश्चित करता है कि बेंचमार्क इंडेक्स भारत के उभरते बाजार की गतिशीलता का प्रतिनिधि बना रहे.

Read More at www.zeebiz.com