Jio ने लॉन्च किए 5 सस्ते रिचार्ज प्लान्स, 49 करोड़ से ज्यादा यूजर्स की खत्म हुई बड़ी टेंशन

Jio, Jio Offer,  jio 48 rs plan, jio 495 plan details, jio 545 plan details, jio 98 plan, jio 98 pla
Image Source : फाइल फोटो
जियो ने करोड़ों ग्राहकों की एक बार फिर से करा दी मौज।

जियो के पास साढ़े 49 करोड़ से ज्यादा यूजर्स मौजूद हैं। अपने करोड़ों ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी नए-नए रिचार्ज और ऑफर्स लाती रहती है। जियो के पोर्टफोलियो में कई सारे किफायती प्लान्स पहले से मौजूद हैं। लेकिन, अब एक बार फिर कंपनी ने करोड़ों ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दे दिया है। रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए 5 नए रिचार्ज प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं। 

अगर आप जियो का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपकी बल्ले-बल्ले होने वाली है। जियो 5 नए धाकड़ प्लान्स लेकर आया है।  जियो के सभी पांच नए प्लान्स प्रीपेड ग्राहकों के लिए हैं। अच्छी बात यह है कि इन प्लान्स में कंपनी यूजर्स को खास ऑफर दे रही है। अगर आप गेमिंग करते हैं तो आपको जियो के नए प्लान्स खूब पसंद आने वाले हैं। 

Jio ने करोड़ों ग्राहकों की कराई मौज

रिलायसं जियो के सभी प्लान्स JioGames Cloud एक्सेस के साथ आते हैं। अगर आपको नहीं मालूम है तो बता दें कि जियो की JioGames Cloud कंपनी की एक फ्री गेमिंग सर्विस है जिसकी मदद से यूजर्स गेम्स को खेल सकते हैं। इस सर्विस की मदद से यूजर्स जियो सेट-टॉप बॉक्स, कंप्यूटर और स्मार्टफोन में गेमिंग कर सकते हैं। इस सर्विस का फायदा लेने के लिए यूजर्स को प्रो पास की जरूरत होती है। इस जियो गेम्स क्लाउड पास की कीमत 398 रुपये है लेकिन, अब कंपनी पांच नए प्लान्स में ये सर्विस फ्री में दे रही है।

जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट में एक नई कैटेगरी को जोड़ दिया है। इस कैटेगरी का नाम गेमिंग है। इसमें कंपनी ने 5 प्लान्स जोड़े हैं। इस कैटेगरी के तीन प्लान्स ऐड-ऑन प्लान्स हैं दो प्रॉपर प्लान्स हैं। आइए आपको इनके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Jio के 3 Add on Gaming Plans

  1. जियो ग्राहकों को गेमिंग कैटेगरी में 48 रुपये का प्लान ऑफर कर रहा है। इसमें ग्राहकों को 3 दिन के लिए कुल 10MB डाटा दिया जाता है।
  2. ऐड ऑन प्लान में 98 रुपये का प्लान भी मौजूद है। इसमें ग्राहकों को 7 दिन के लिए जियो गेम्स क्लाउड का एक्सेस मिलता है। प्लान में 10MB का डेटा भी दिया जा रहा है।
  3. इस कैटेगरी में 298 रुपये का प्रीपेड प्लान भी मौजूद है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें ग्राहकों को 28 दिन के लिए जियो गेम्स क्लाउड का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस पैक में 3GB डेटा भी मिलता है।

   jio 48 rs plan, jio 495 plan details, jio 545 plan details, jio 98 plan, jio 98 plan details, jio 9

Image Source : फाइल फोटो

जियो ने लॉन्च किए तीन सस्ते रिचार्ज प्लान्स।

Jio Rs 495 Plan

जियो ने लिस्ट में 495 रुपये का जबरदस्त प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर क रही है। प्लान में यूजर्स को 28 दिन तक डेली 1.5GB डेटा मिलेगा। इसके साथ ही पैक में 5GB डेटा एक्स्ट्रा भी मिलता है। कंपनी ग्राहकों को हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। 

इस 495 रुपये वाले प्लान में भी ग्राहकों को 28 दिन के लिए जियो गेम्स क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा इसमें फैन कोड, जियो टीवी और साथ में जियो एआई क्लाउड का 50GB तक फ्री स्पेस मिलता है। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

 jio 48 rs plan, jio 495 plan details, jio 545 plan details, jio 98 plan, jio 98 plan details, jio 9

Image Source : फाइल फोटो

जियो अपने दो नए प्लान्स में ग्राहकों को कई सारे ऑफर्स दे रहा है।

Jio Rs 545 Plan

जियो ने 545 रुपये का प्लान भी लॉन्च किया है। इस प्लान में साढ़े 49 करोड़ से अधिक ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। इस प्लान में आप 28 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्लान में आपको 28 दिन के लिए कुल 61GB डेटा मिलेगा। इसके साथ ही हर दिन आपको 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे।

जियो ग्राहकों को इस प्लान में भी 28 दिन के लिए जियो गेम्स क्लाउड का फ्री सबस्क्रिप्शन दे रहा है। इसके अलावा इसमें 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का एक्सेस, फैनकोड सब्सक्रिप्शन, जियो टीवी का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा इसमें कंपनी 50GB जियो एआई क्लाउड स्टोरेज भी ऑफर कर रही है। प्लान में एलिजिबल ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जाता है। 

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 FE की औंधे मुंह गिरी कीमत, Flipkart में फिर हुआ Price cut

Read More at www.indiatv.in