Coach Gambhir on Rohit-Kohli’s retirement: आगामी इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट दो सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास ने हर किसी को हैरान कर दिया। इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों की टीम को कमी जरूर खलने वाली है। अब चयनकर्ता दोनों के विकल्प तलाशने में जुटे हुए हैं। इस बीच टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने माना है कि रोहित-कोहली के ना होने पर टीम के लिए मुश्किल होगी। हालांकि, उनकी जगह पर अन्य खिलाड़ियों को देश के लिए कुछ खास करने का मौका मिलेगा।
पढ़ें :- India 2nd Biggest Stadium: महाराष्ट्र के इस शहर में बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम, सीएम ने किया कंफर्म
दरअसल, भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इससे पहले कुछ खबरों में दावा किया था कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद कई दिग्गजों का इंग्लैंड दौरे से पत्ता कट सकता है। वहीं, अब टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने दोनों दिग्गजों के संन्यास पर प्रतिक्रिया दी है। एक मीडिया हाउस से बातचीत में गंभीर ने कहा कि रिटायरमेंट किसी प्लेयर का निजी फैसला होता है और वो सबके फैसलों का सम्मान करते हैं।
भारतीय टीम के हेड कोच गंभीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब आप खेलना शुरू करते हैं और जब रिटायरमेंट लेना चाहते हैं, यह खिलाड़ी का निजी फैसला होता है। वो चाहे कोच हो, सिलेक्टर हो या फिर कोई और, किसी को यह हक नहीं कि वह किसी प्लेयर को संन्यास लेने के लिए कहे।’ उन्होंने यह भी माना कि रोहित-कोहली के जाने से नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, लेकिन उनकी भरपाई कर पाना आसान नहीं होगा। गंभीर ने कहा, “हां, यह कठिन होगा, लेकिन निश्चित रूप से लोग हाथ ऊपर उठाएंगे। किसी के जाने से कोई ऐसा खिलाड़ी आ सकता है जो देश के लिए कुछ खास करके दिखाए।’
Read More at hindi.pardaphash.com