team india head coach gautam gambhir big statement on virat kohli and rohit sharma test retirement admits difficult to replace

Gautam Gambhir on Virat Kohli Retirement: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 5 दिन के अंतराल में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी. उनके संन्यास से टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है क्योंकि कुछ सप्ताह बाद ही भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है. अब हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir News) ने रोहित और विराट की रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट किसी प्लेयर का निजी फैसला होता है और वो सबके फैसलों का सम्मान करते हैं.

न्यूज 18 के साथ वार्ता में गौतम गंभीर ने कहा कि करियर को कब समाप्त करना है, यह फैसला उसी खिलाड़ी पर निर्भर होता है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब आप खेलना शुरू करते हैं और जब रिटायरमेंट लेना चाहते हैं, यह खिलाड़ी का निजी फैसला होता है. वो चाहे कोच हो, सिलेक्टर हो या फिर कोई और, किसी को यह हक नहीं कि वह किसी प्लेयर को संन्यास लेने के लिए कहे.”

रोहित-विराट की याद आएगी

रोहित शर्मा ने 7 मई और विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबर सुनाई थी. 2 दिग्गजों के संन्यास से भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया है. हेड कोच गौतम गंभीर ने भी स्वीकार किया कि विराट-रोहित के जाने से युवाओं को मौका मिलेगा, लेकिन उन दोनों की भरपाई कर पाना आसान नहीं होगा.

गंभीर ने कहा, “हां, यह कठिन होगा, लेकिन निश्चित रूप से लोग हाथ ऊपर उठाएंगे. किसी के जाने से कोई ऐसा खिलाड़ी आ सकता है जो देश के लिए कुछ खास करके दिखाए.” गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी का उदाहरण दिया और कहा कि जसप्रीत बुमराह के बिना भी टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत प्राप्त की थी. गंभीर ने बताने का प्रयास किया कि सीनियर खिलाड़ियों के बिना भी भारतीय टीम आगे बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें:

अंपायर या चीयरलीडर, IPL टूर्नामेंट में ज्यादा कौन कमाता है? इनकी सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश

VIDEO: गर्लफ्रेंड सोफी शाइन पर क्यों ‘भड़के’ शिखर धवन, कहा- पता नहीं कौन सी हिंदी सीख के आ गई

Read More at www.abplive.com